~Advertisement ~

आखिर क्यों पिलाई काॅफी ? – After All, Why Did You Serve Coffee?

यह भी पढे – अभ्यागतों की विदाई – farewell of visitors

मुल्ला नसरूदीन ने अपने दोस्त को कहा, ’’ चला काॅफी पीने चलते हैं, पर पिलाओेगे तुम और वैसे भी 10 पैसे की एक काॅफी आती है।’’ मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ नहीं तुम जाकर पीलो मैं बहुत व्यस्त हूं।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ अगर मेरे पास ही पैसे होते तो मैं जाकर ही न पी लेता।’’ मुल्ला के दोस्त ने मुल्ला को एक रूपया दिया और कहा, जाओ और जाकर 10 कप काॅफी पियो।’’ मुल्ला अगले दिन अपने दोस्त के पास आया और उसे जोर से तमाचा जड़ दिया। मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ अरे मैंने तो तुम्हें काॅफी पीने के लिए पैसे दिए और तुम हो कि मुझे ही पीट रहे हो।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ तुम्हारी 10 काॅफी की वजह से मैं पूरी रात नहीं सो सका और तुम कह रहे हो कि मैं तुम्हें क्यों पीट रहा हूं।’’

यह भी पढे – भरत-शत्रुघ्न की वापसी – return of bharat – shatrughna

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play