बोले हुए शब्द वापस नहीं आते – Spoken Words Don’T Come Back
एक बार एक किसान ने अपने पडोसी को भला बुरा कह दिया, पर जब बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह एक संत के पास गया.उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा.
संत ने किसान से कहा , ” तुम खूब सारे पंख इकठ्ठा कर लो , और उन्हें शहर के बीचो-बीच जाकर रख दो .” किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया.
यह भी पढे – मैं और मेरी पत्नी कभी नहीं लड़ते – My Wife And I Never Fight
यह भी पढे – बाल मजदूरी – child labour
तब संत ने कहा , ” अब जाओ और उन पंखों को इकठ्ठा कर के वापस ले आओ”
किसान वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से इधर-उधर उड़ चुके थे. और किसान खाली हाथ संत के पास पहुंचा. तब संत ने उससे कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है,तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते.
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- बुद्धिमान् वानर – Intelligent Ape
- दानव-केकड़ा – Monster Crab
- द्रोण गुरु के पद पर – Drona on the post of Guru
- हनुमान सीता भेंट – Hanuman Sita offering
- मेरे पिता – My Father
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: