आओ मियाँजी, छप्पर उठाओ – Come Mianji, Pick Up The Roof.
एक मियाँजी यात्रा करते हुए गाँव के किसी किसान के घर रुक गए। मियाँ बातें बनाने में बढ़े-चढ़े थे, पर काम में निरे आलसी। वे किसान के दालान में बैठ पान लगा-लगाकर खाते रहे। उस दिन किसान को अपना छप्पर उठवाना था। देहात में छान (छप्पर) बहुत बड़ी न हुई तो जमीन पर बना ली जाती है, फिर उठाकर ऊपर रख देते हैं। उसके उठाने में पाँच-दस आदमी लगते हैं। काम दस मिनट का होने पर भी जरा मेहनत का होता है। एक मुहावरा भी है-‘‘इतने आदमियों को बुला रहे हो, कोई छान उठवानी है ?
’’ किसान ने मियाँजी से कहा, ‘‘आओ, मियाँजी, छान उठवाओ।’’
यह भी पढे – स्वजाति प्रेम – Love For One’S Own People
मियाँजी बोले, ‘‘हम बूढ़े हैं, कोई जवान बुलाओ।’’
छप्पर (छान) तो उठ ही गई। खाने का वक्त होने पर किसान ने मियाँजी से कहा, ‘‘आओ मियाँजी, खाना खाओ।’’ वह तुरंत तैयार हो गए। बोले, ‘‘लाओ, हाथ धुलाओ।’’
यह भी पढे – दृष्टिकोण – Approach
मियाँजी ने खाने के वक्त नहीं कहा कि हम बूढ़े हैं, कोई जवान बुलाओ।
इससे मिलता-जुलता एक दोहा है-
रामभजन को आलसी, भोजन को हुसियार।
तुलसी ऐसे नरन को, बार-बार धिक्कार।।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- रक्षाबंधन की कहानी – story of rakshabandhan
- हाथी और छह अंधे व्यक्ति – Hathi aur 6 aadmi (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
- निकृष्टतम से श्रेष्ठतम – Worst To Best
- जिससे पड़ोसी हो जाएं परेशान – Which Will Upset The Neighbors
- परशुराम जी का आगमन – arrival of parshuram ji
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: