ज्ञानी पुरुष और निंदा – Wise Man And Condemnation
एक व्यापारी एक नया व्यवसाय शुरू करने जा रहा था लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत ना होने के कारण उसे एक हिस्सेदार की जरुरत थी|
यह भी पढे – सीता और लक्ष्मण का अनुग्रह – Grace of Sita and Lakshman
कुछ ही दिनों में उसे एक अनजान आदमी मिला और वह हिस्स्सेदार बनने को तैयार हो गया|
व्यापारी को उसके बारे में ज्यादा कुछ मालुम नहीं था|
अत: पहले वह हिस्सेदार बनाने से डर रहा था किन्तु थोड़ी पूछताछ करने के बाद उसने उस आदमी के बारें में विचार करना शुरू किया|
यह भी पढे – राखी भविष्य पुराण की कथा – Story Of Rakhi Bhavishya Purana
एक दो दिन बीतने के पश्चात् व्यापारी को उसका एक मित्र मिला जो की बहुत ज्ञानी पुरुष था|
हाल समाचार पूछने के बाद व्यापारी ने उस आदमी के बारें में अपने मित्र को बताया और अपना हिस्सेदार बनाने के बारें में पूछा|
उसका मित्र उस आदमी को पहले से ही जानता था जो की बहुत कपटी पुरुष था वह लोगो के साथ हिस्सेदारी करता फिर उन्हें धोखा देता था|
चूँकि उसका मित्र एक ज्ञानी पुरुष था|
अत: उसने सोचा दूसरों की निंदा नहीं करनी चाहिए और उसने व्यापारी से कहा -” वह एक ऐसा व्यक्ति है जो आसानी से तुम्हारा विश्वास जीत लेगा|
” यह सुनने के बाद व्यापारी ने उस आदमी को अपना हिस्सेदार बना लिया|
दोनों ने काफी दिन तक मेहनत की और बाद में जब मुनाफे की बात आयी तो वह पूरा माल लेकर चम्पत हो गया|
इस पर व्यापारी को बहुत दुःख हुआ |
वह अपने मित्र से मिला और उसने सारी बात बतायी और उसके ऊपर बहुत गुस्सा हुआ इस पर उसके मित्र ने कहा मैं ठहरा शास्त्रों का ज्ञाता मैं कैसे निंदा कर सकता हूँ |
व्यापारी बोला- वाह मित्र ! तुम्हारे ज्ञान ने तो मेरी लुटिया डुबो दी|
मोरल : यदि आप के ज्ञान से किसी का अहित होता है तो किसी काम का नहीं है |
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- कर्ण का जन्म – birth of karna
- दुर्योधन की रक्षा – protection of duryodhana
- भगवती तुलसी की कथा – Story of Bhagwati Tulsi
- नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य – Rights And Duties Of Citizens
- पत्थर की कीमत – Price Of Stone
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: