परिश्रम ही धन है – Hard Work Is Wealth
सुन्दरपुर गावं में एक किशन रहेता था । उसके चार बेटे थे । वे सभी आलसी और निक्कमे थे । जब किशन बुढा हुआ तो उसे बेटो की चिंता सताने लगी ।
यह भी पढे – नुष यज्ञ के लिये प्रस्थान – Departure for Nush Yagya
एक बार किशान बहोत बीमार पड़ा । मृत्यु निकट देखकर उसने चार बेटो को अपने पास बुलाया । उसने उस चारो को कहा “ मैने बहुत सा धन अपने खेत में गाड रखा है । तुम लोग उसे निकल लेना ।” इतना कहते – कहते किशान के प्राण निकल गए ।
पिता का क्रिया-क्रम करने के बाद चारो भाइयो ने खेत की खुदाई शुरू कर दी । उन्होंने खेत का चप्पा-चप्पा खोद डाला, पर उन्हें कही धन नहीं मिला । उन्होंने पिता को खूब कोसा ।वर्षा रुतु आनेवाली थी । किशान के बेटों ने उस खेत में धान के बिज बो दिए । वर्षा का पानी पाकर पौधे खूब बढे । उन पर बड़ी-बड़ी बालें लगी । उस साल खेत में धान की बहोत अच्छी फसल हुई ।
चारों भाई बहुत खुश हुए । अब पिताकी बात का सही अर्थ उनकी समझ में आ गया । उन्होंने खेत की खुदाई करने में जो परिश्रम किया था, उसी से उन्हें अच्छी फसल के रूप में बहुत धन मिला था ।
इस प्रकार श्रम का महत्व समझने पर चारो भाई मन लगाकर खेती करने लगे ।
सिख : परिश्रम ही सच्चा धन है ।
यह भी पढे – सबसे बड़ी चीज – The Biggest Thing
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- छोटा बांस, बड़ा बांस – Small Bamboo, Big Bamboo
- एक्सीडेंट – Accident
- मूर्ख को सीख – Teach The Fool
- None – None
- क्यों करवाऊं मैं शादी – Why Should I Get Married
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: