कर्त्तव्य के प्रति महारथी कर्ण की निष्ठा – Maharathi Karna’S Devotion To Duty
संधि का प्रस्ताव असफल होने पर जब क्षीकृष्ण हस्तिनापुर लौट चले, तब, महारथी कर्ण उन्हें सीमा तक विदा करने आए। मार्ग में कर्ण को समझाते हुए क्षीकृष्ण ने कहा – ‘कर्ण, तुम सूतपुत्र नहीं हो। तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो। यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर पांडवों के पक्ष में आ जाओं तो तत्काल तम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा।’
यह भी पढे – सीता और लक्ष्मण का अनुग्रह – Grace of Sita and Lakshman
यह सुनकर कर्ण ने उत्तर दिया- ‘वासुदेव, मैं जानता हूँ कि मैं माता कुंती का पुत्र हूँ, किन्तु जब सभी लोग सूतपुत्र कहकर मेरा तिरस्कार कर रहे थे, तब केवल दुर्योधन ने मुझे सम्मान दिया। मेरे भरोसे ही उसने पांडवों को चुनौती दी है। क्या अब उसके उपकारों को भूलकर मैं उसके साथ विश्वघात करूं?
ऐसा करके क्या मैं अधर्म का भागी नहीं बनूंगा?
मैं यह जानता हूँ कि युद्ध में विजय पांडवों की होगी, लेकिन आप मुझे अपने कर्त्तव्य से क्यों विमुख करना चाहते हैं?
‘ कर्त्तव्य के प्रति कर्ण की निष्ठा ने क्षीकृष्ण को निरूत्तर कर दिया।
यह भी पढे – सेहत का रहस्य – Secret Of Health
इस प्रसंग में कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा व्यक्ति के चरित्र को दृढ़ता प्रदान करती है और उस दृढ़ता को बड़े-से-बड़ा प्रलोभन भी शिथील नहीं कर पाता, यानि वह चरित्रवान व्यक्ति ‘सेलेबिल’ नहीं बन पाता। इसके अतिरिक्त इसमें धर्म के प्रति आस्था और निर्भीकता तथा आत्म सम्मान का परिचय मिलता है, जो चरित्र की विशेषताएं मानी जाती हैं।
“The sincere alone can recognize sincerity.”
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- अद्भुत भारत! – Amazing India!
- भगवान् विष्णु के मत्स्य अवतार – Matsya Incarnation Of Lord Vishnu
- तेनाली का पुत्र – Tenali Ka Putra (हिन्दी कहानी/ Hindi Kahani)
- स्वर्णमृग – golden deer
- एक अदद घोटाला – A Scam
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: