ज्ञान की प्यास – Thirst For Knowledge
उन दिनों महादेव गोविंद रानडे हाई कोर्ट के जज थे। उन्हें भाषाएँ सीखने का बड़ा शौक था। अपने इस शौक के कारण उन्होंने अनेक भाषाएँ सीख ली थीं; किंतु बँगला भाषा अभी तक नहीं सीख पाए थे। अंत में उन्हें एक उपाय सूझा। उन्होंने एक बंगाली नाई से हजामत बनवानी शुरू कर दी। नाई जितनी देर तक उनकी हजामत बनाता, वे उससे बँगला भाषा सीखते रहते।
रानडे की पत्नी को यह बुरा लगा। उन्होंने अपने पति से कहा, ‘‘आप हाई कोर्ट के जज होकर एक नाई से भाषा सीखते हैं। कोई देखेगा तो क्या इज्जत रह जाएगी ! आपको बँगला सीखनी ही है तो किसी विद्वान से सीखिए।’’
यह भी पढे – कैसी वाणी कैसा साथ ? – What Kind Of Speech, What Kind Of Companionship?
रानडे ने हँसते हुए उत्तर दिया, ‘‘मैं तो ज्ञान का प्यासा हूँ। मुझे जाति-पाँत से क्या लेना-देना ?
यह भी पढे – जितनी जल्दी बदल जाओ उतना अच्छा। – The Sooner You Change, The Better.
’’
यह उत्तर सुन पत्नी फिर कुछ न बोलीं।
ज्ञान ऊँच-नीच की किसी पिटारी में बंद नहीं रहता।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- मुल्ला की स्पीच – Mullah’S Speech
- ध्रुवतारे की कथ – tale of dhrutvara
- बीरबल और तानसेन का विवाद – Dispute Between Birbal And Tansen
- पर्वतों का राजा : हिमालय – King Of Mountains: Himalaya
- भविष्य पुराण – Bhavishya Purana
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: