जरासी देरी खेल बिगाड़ सकती है – A Little Delay Can Spoil The Game
लंदन की चर्चित मिनिस्ट्री में सर एडवर्ड टॉमस निर्माण एवं यातायात मंत्री थे। एक बहुत बड़े निर्माण कार्य को संपन्न कराने के लिए उनके विभाग ने टेंडर निकाले। टेंडर भरने वालों में सर टॉमस का एक सहपाठी भी था। वह टॉमस से मिला। टॉमस ने कहा- ‘तुम सारी औपचारिकताएं पूरी कर दो, मैं तुम्हारे टेंडर पास कराने का पूरा प्रयास करूँगा, पर कार्य समय पर पूरा होना चाहिए।’
सर टॉमस कड़ाई से समय का पालन करते थे। सहपाठी प्रसन्न हो गया। उसका टेंडर मंजूर हो गया। सर टॉमस ने उसे फोन पर सूचित किया कि वह आदेश-पत्र ले जाय, जिसके लिए दोपहर एक बजे का समय निश्ति हुआ।
यह भी पढे – दूसरी पुतली चित्रलेखा की कहानी – Story Of Second Pupil Chitralekha
मित्र सर टॉमस के कार्यालय पहुँचा। उस समय घड़ी में एक बजकर दो मिनट हो चुके थे। सर टॉमस अपने कार्यालय में मौजूद थे, उन्हें मित्र के आने की सूचना मिली। उन्होंने घड़ी की ओर देखा और इंटरकाम पर अपने पी.ए. को सूचना दी- ‘उनसे कहिए, उनका टेंडर रिजेक्ट हो गया है।’ यह सुनते ही मित्र घबड़ा गया। उसने रिसेप्शन से ही फोन किया और उनसे बोला, ‘डियर फ्रेंड, क्या बात हो गई?
पहले स्वीकृत, अब अस्वीकृत!’
‘कुछ बात नहीं, टेंडर नामंजूर हो गया।’
‘मगर क्यों?
आपने तो कहा था कि……’
‘कहा था लेकिन तुम समय पर कार्य पूरा नहीं कर सकोगे’- सर टॉमस ने कहा।
‘सर, मैं हर हालत में कार्य समय पर पूरा करूँगा।’
यह भी पढे – भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम – India’S Space Program
‘मुझे विश्वास है, तुम नहीं करोगे। तुमने एक बजे का समय दिया था, दो मिनट लेट हो। जाहीर है, तुम समय पर कार्य पूरा नहीं करोगे।’
‘अरे, तुम मेरा…..’
‘प्लीज, लीव इट, कहकर रिसीवर रख दिया।’
ज्रा-सी देर के कारण मित्र को गोल्डन चांस गंवाना पड़ा और वह निराश होकर लौट गया।
निष्कर्ष:
जिस व्यक्ति की दृष्टि में समय की कीमत नहीं है, वह बात का धनी नहीं होता है, क्योंकि उसका जीवन अव्यवस्थित रहता है और वह अपने कार्य को समय पर कभी पूरा नहीं कर सकता। उसका जीवन ‘असफल’ कहलाता है।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- ऋग्वेद – Rigveda
- सूर्य जरूरी या चांद – Sun Or Moon Necessary
- आरक्षण – Reservation
- गधा रहा गधा ही – A Donkey Remains A Donkey
- दिव्यास्त्रों की प्राप्ति – acquisition of divine weapons
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: