Fact stories for childrens
~Advertisement ~

तारों से जुड़ी अदभुत जानकारियां – Amazing Information Related To Stars

तारों से जुड़ी अदभुत जानकारियां

1. आकाश में चमकने वाले तारे सूर्य से कहीं ज्यादा बड़े और ज्यादा रौशनी वाले हैं

2. एक अच्छी नजर वाला व्यक्ति एक बार में केवल 2000-2500 तारे ही आकाश में देख सकता है

यह भी पढे – श्री लक्ष्मी – Sri Lakshmi

3. हमने किताबों में पढ़ा होगा कि तारे जगमगाते हैं लेकिन ये सत्य नहीं है तारे कभी नहीं जगमगाते लेकिन पृथ्वी की गति के कारण हमें वो जगमगाते दिखाई देते हैं

4. एक आकाश गंगा में करीब 400 अरब तारे होते हैं। हमारे ब्रह्माण्ड में ऐसी 500 आकाश गंगाएँ हैं इसलिए तारों को गिनना असंभव है

5. धरती से सबसे नजदीक तारा प्रोक्सिमा सेंटौरी(Proxima Centauri) है जो पृथ्वी से करीब 4.2 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है

6. ब्रह्माण्ड में कई रंग के तारे होते हैं जिनमें लाल, नीले और सफ़ेद मुख्य हैं

7. सूरज सबसे छोटा तारा है

8. बेटेलगेउसे(Betelgeuse) नाम के तारे का वजन सूरज से 20 गुना ज्यादा है, और सूरज से करीब 1000 गुना बड़ा है

9. VY Canis Majoris नाम का तारा ब्रह्माण्ड में सबसे बड़ा है आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तारा सूरज से करीब 1800 गुना ज्यादा बड़ा है, सूरज इसके सामने चींटी जैसा प्रतीत होता है

10. जितना बड़ा तारा होता है उसका जीवन उतना ही कम होता है

11. जब हमें आकाश में तारा दिखता है तो वो वास्तव में उस जगह नहीं होता बल्कि हजारों साल पहले उसके द्वारा छोड़ा गया प्रकाश हमें दिखता है

यह भी पढे – None – None

12. सबसे ठन्डे तारे का रंग लाल है

13. सबसे गर्म तारे का रंग नीला है

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play