तुम घर के मालिक या मैं ? – Are You The Owner Of The House Or Me?
एक बार मुल्ला को दोस्त मुल्ला को देखने के लिए गया, पर मुल्ला अपने बैड के नीचे छुपा बैठा था। मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ मुल्ला, तुम बैड के नीचे छुपकर क्यों बैठे हो।’’ मुल्ला ने कहा,’’ यह मेरा घर है और मैं अपने घर का मालिक हूं, मैं चाहे कहीं बैठूं तुम्हें क्या।’’ तभी मुल्ला की पत्नी बाहर निकलकर आई और मुल्ला से कहा, ’’ अरे कायर, बैड के नीचे कहां छिपकर बैठे हो, बाहर निकलो तो मैं बताऊं कि घर का मालिक कौन है। मुल्ला की पत्नी बहुत मोटी थी और बैड के नीचे नहीं जा सकती थी, इसलिए मुल्ला के दोस्त ने मुल्ला की पत्नी से कहा, ’’ अब तुम क्या करोगी’’ मुल्ला की पत्नी ने कहा, ’’ लंच टाइम में तो इसे बाहर आना ही पड़ेगा, अभी तो बड़ी बड़ी मालिकपने की बातें कर रहा है। जब यह बाहर आएगा फिर बताऊंगी कि मालिक कौन है?
यह भी पढे – गौतम का गृह-त्याग – Gautam’S Abandonment Of His Home
’’
यह भी पढे – द्वारिका@ – Dwarka@
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- मुल्ला का प्रवचन – Mulla’S Sermon
- विभीषण का निष्कासन – removal of vibhishana
- राधा-कृष्ण – Radha – Krishna
- तेनालीराम और उपहार – Tenaliram aur Uphaar (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
- तेनाली-एक योद्धा – Tenali – Ek Yoddha (हिन्दी कहानी/ Hindi Kahani)
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: