ताबूत – Coffin
यह भी पढे – कबन्ध का वध – slaughter of kabandha
यह भी पढे – आप हाथी नहीं इंसान हैं। – Aap Hathi nahi Insaan Hai(हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
एक स्थान पर कई मुस्लिम धर्मगुरु एकत्र हुए और कई विषयों पर चर्चा करते-करते उनमें इस बात पर विवाद होने लगा कि शवयात्रा के दौरान ताबूत के दायीं ओर चलना चाहिए या बायीं ओर चलना चाहिए।
इस बात पर समूह दो भागों में बाँट गया। आधे लोगों का कहना था की ताबूत के बायीं ओर चलना चाहिए जबकि बाकी लोग कह रहे थे कि बायीं ओर चलना चाहिए। उन्होंने मुल्ला नसीरुद्दीन को वहां आते देखा और उससे भी इस विषय पर अपनी राय देने के लिए कहा। मुल्ला ने उनकी बात को गौर से सुना और फ़िर हँसते हुए कहा – “ताबूत के दायीं ओर चलो या बायीं और चलो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सबसे ज़रूरी बात यह है कि ताबूत के भीतर मत रहो!”
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- रावण के दरबार में – in Ravana’s court
- शिखि बुद्ध – Shikhi Buddha
- वेद के प्रकार – Types Of Vedas
- बाल मजदूरी – child labour
- कैकेयी कोपभवन में – Kaikeyi in Kopabhavan
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: