नींद के बारे में रोमांचक बातें – Exciting Facts About Sleep
नींद के बारे में रोमांचक बातें
1. जो लोग क्लास में सोते हैं वो लोग आलसी स्वभाव के होते हैं 2. उम्र बढ़ने के साथ इंसान की नींद कम होती चली जाती है
3. नींद लेने के दौरान आपके दिमाग को आराम मिलता है 4. करीब 2% लोगों को सपने भी ब्लैक एंड व्हाइट आते हैं
5. बिल्ली अपनी दो तिहाई जिंदगी सोने में ही गुजार देती है 6. इंसान अपनी एक तिहाई जिंदगी सोने में गुजार देते हैं
7. कैलिफोर्निया के रैंडी गार्डनर ने लगातार 11 दिन बिना सोये बिताये जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है 8. दुनिया की करीब 15% जनसँख्या sleepwalkers(नींद में चलना) है
9. हर 4 में से 1 शादीशुदा जोड़ा अलग अलग बेड पर सोते हैं
10. उठने के साथ ही आप अपना 50% सपना भूल जाते हैं
11. रात को नींद आने में करीब 10 से 15 मिनट लगते हैं और अगर आपको इससे जल्दी नींद आती है तो आप आलसी हैं
12. अच्छी नींद लेने वाले लोग ज्यादा अमीर होते हैं
13. हाथी खड़े खड़े भी सो सकता है
यह भी पढे – सफलता की तैयारी – Preparing For Success
14. बच्चा जब तक 2 साल का होता है तो माँ बाप अपनी करीब 6 महीने की नींद खराब कर चुके होते हैं
यह भी पढे – क्यों करवाऊं मैं शादी – Why Should I Get Married
15. 7 घंटे से कम सोना आपकी दिनचर्या को ख़राब कर सकता है
16. बहरे लोग सपने में आवाज सुन सकते हैं
17. सोते समय आप छींक नहीं सकते
18. बिना खाने के इंसान 2 महीने तक जिन्दा रह सकता है लेकिन बिना नींद के 11 दिन से ज्यादा नहीं
19. जापान में ऑफिस में सोना मान्य है
20. खरगोश आँख खुली रख कर भी सो सकते हैं
21. सपने में हम केवल वही चेहरे देख सकते हैं जिन्हें हम जानते हैं
22. आपके सोने की पोजीशन से आपकी पर्सनालिटी का पता चलता है.
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- None – None
- बिल्ली के लिए गाय – Cow For Cat
- कबीर के आधुनिक दोहे! – Kabir’S Modern Couplets!
- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग – Mahakaleshwar Jyotirlinga
- राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए? – Who Should Get The Princess?
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: