लालच का फल – Fruit Of Greed
एक गांव में एक समृद्ध व्यक्ति रहता था. उसके पास धातु से बने हुए कई बरतन थे. गांव के लोग शादी आदि के अवसरों पर यह बरतन उस से मांग लिया करते थे. एक बार एक आदमी ने ये बरतन मांगे. वापस करते समय उसने कुछ छोटे बरतन बढा कर दिये.
समृद्ध व्यक्ति ने पूछा- बरतन कैसे बढ गये?
उसने कहा- मांग कर ले जाने वाले बरतनों में से कुछ गर्भ से थे. उनके छोटे बच्चे हुए हैं.
समृद्ध व्यक्ति को छोटे बरतनों से लोभ हो गया. उसने बरतन लौटाने वाले व्यक्ति को ऐसे देखा, जैसे उसे कहानी पर विश्वास हो गया हो. उसने सारे बरतन रख लिये.
कुछ दिन बाद वही व्यक्ति फिर से बरतन मांगने आया. समृद्ध व्यक्ति ने मुस्कुराते हुए बरतन दे दिये. काफी समय तक बरतन वापस नहीं मिले.
यह भी पढे – सुगम्य भारत अभियान – Accessible India Campaign
इस पर बरतनों के मालिक ने इसका कारण पूछा.
बरतन मांग कर ले जाने वाले व्यक्ति ने जवाब दिया- मैं वह बरतन नहीं दे सकता, क्योंकि उनकी मृत्यु हो गयी है.
समृद्ध व्यक्ति ने पूछा- परंतु बरतन कैसे मर सकते हैं?
यह भी पढे – हाथी मेरे साथी – Elephant My Friend
उत्तर मिला- यदि बरतन बच्चे दे सकते हैं, तो वे मर भी सकते हैं.
अब उस समृद्ध व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह हाथ मलता रह गया.
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- राष्ट्रीय एकता और अखंडता – National Unity And Integrity
- तेनालीराम की घोषणा – Tenaliram’S Announcement
- रावण के जन्म की कथा – 2 – Story of Ravana’s birth – 2
- अरविन्द घोष – Arvind Ghosh
- नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: