अब तो उठ जाओ – Get Up Now
मुल्ला की पत्नी ने मुल्ला को उठाते हुए कहा, ’’ सुनते हो, सुबह के नौं बज गए हैं, अब तो उठ जाओ।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ नहीं अभी सिर्फ छः बजे हैं, तुम मुझे सात बजे उठा देना।’’
मुल्ला की पत्नी ने मुल्ला पर पानी डालते हुए कहा, ’’ देखो यह अलार्म क्लाॅक, अब बताओं कितने बजे हैं।’’ मुल्ला ने अपनी पत्नी को डांटते हुए कहा, ’’ कैसी पत्नी हो तुम, जब मैं तुम्हें कह रहा हूं कि सुबह के छः बजे हैं और तुम इस अलार्म क्लाॅक पर विश्वास कर रही हो, तुम तो पत्नी कहलाने लायक भी नहीं हो।’’
यह भी पढे – गंगा-जन्म की कथा (1) – Story of Ganga’s birth (1)
यह भी पढे – उत्तरकाण्ड – रावण के पूर्व के राक्षसों के विषय में – Uttarkand – About the demons before Ravana
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- लक्ष्मण की वापसी – return of lakshman
- ताड़का वध – tadka slaughter
- प्रहस्त का वध – killing of prahastha
- पूर्व राजाओं के यज्ञ-स्थल एवं लवकुश का जन्म – Yagya place of former kings and birth of Lavkush
- गंगा को जटाओं में बांध लिया शिव ने – Shiva tied Ganga in his hair
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: