गुरु का आश्रम – Guru’S Ashram
दोनों भाइयों को अस्त्र, शस्त्र और शास्त्री की शिक्षा के लिए सांदीपनि के आश्रम भेजा गया, जहां पहुंचकर कृष्ण-बलराम ने विधिवत दीक्षा ली और अन्य शास्त्रों के साथ धनुर्विद्या में विशेष दक्षता प्राप्त की। वहीं उनकी सुदामा ब्राह्मण से भेंट हुई, जो उनका गुरु-भाई हुआ।
यह भी पढे – शिव का क्रोध – Shiva’s anger
यह भी पढे – लक्ष्मी जी की मुक्ति – liberation of goddess lakshmi
इस आश्रम में कृष्ण ने अपने जीवन के कुछ वर्ष बिताकर कई सारी घटनाओं से सामना किया और यहां भी उनको प्रसिद्धि मिली। शिक्षा और दीक्षा हासिल करने के बाद कृष्ण और बलराम पुन: मथुरा लौट आए और फिर वे मथुरा के सेना और शासन का कार्य देखने लगे। उग्रसेन जो मथुरा के राजा थे, वे कृष्ण के नाना थे। कंस के मारे जाने के बाद उसका श्वसुर और मगध का सम्राट जरासंध क्रुद्ध हो चला था।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- अर्जुन का अहंकार – Arjuna’s ego
- कुम्भकर्ण वध – Kumbhakarna killing
- सीता के साथ छल – deceit with sita
- दोस्त का जवाब – Dost Ka Jawab (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
- राधा-कृष्ण – Radha – Krishna
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: