राज्य में कौए कितने हैं – How Many Crows Are There In The State
एक दिन अकबर अपने मत्रीं बीरबल के साथ अपने महल के बाग में घूम रहे थे |
अकबर बागों में उडते कौओं को देखकर कुछ सोचने लगे और बीरबल से पूछा, “क्यों बीरबल, हमारे राज्य में कितने कौए होंगे”?
बीरबल ने कुछ देर अंगुलियों पर कुछ हिसाब लगाया और बोले,”हुज़ूर, हमारे राज्य में कुल मिलाकर 95,463 कौए हैं”
“तुम इतना विश्वास से कैसे कह सकते हो?
यह भी पढे – वालि-वध – hair slaughter
”
हुज़ूर, “आप खुद गिन लीजिए”, बीरबल बोले
अकबर को कुछ इसी प्रकार के जवाब का अंदेशा था।
उन्होंने ने पूछा, ”बीरबल, यदि इससे कम हुए तो”?
“तो इसका मतलब है कि कुछ कौए अपने रिश्तेदारों से मिलने दूसरे राज्यों में गये हैं”
“और यदि ज्यादा हुए तो?
”
“तो इसका मतलब यह हैं हु़जूर कि कुछ कौए अपने रिश्तेदारों से मिलने हमारे राज्य में आये हैं”, बीरबल ने मुस्कुरा कर जवाब दिया।
अकबर एक बार फिर मुस्कुरा कर रह गये।
यह भी पढे – भागो धरती फट रही है – Bhago Dharti Phat rahi Hai (हिन्दी कहानी )
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- धम्म चक्र-पवत्तन – कथा – Dhamma Chakra-Pavatana-Story
- वन के लिये प्रस्थान – departure for the forest
- लक्ष्मी जी की मुक्ति – liberation of goddess lakshmi
- गौतम की बुद्धत्व प्राप्ति – Gautama’S Attainment Of Enlightenment
- भूखा मुल्ला – Hungry Mullah
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: