Funny stories for childrens
~Advertisement ~

हमारे पंजाब में – In Our Punjab

सरदार जी पहली बार अपने लड़के मोंटी को स्कूटर पर घुमाने निकले .
रास्ते मैं अंगूर दिखा .
मोंटी चिल्लाया – पापा पापा !! अंगूर खाना हैं !
सरदार जी – हुह ! हमारे पंजाब में तो बड्डे बड्डे अंगूर मिलते हैं ! ये तो अंगूरी हैं अंगूरी !
और आगे बढ़ गए .

रास्ते मैं सेब दिखा .
मोंटी चिल्लाया – पापा पापा !! सेब खाना हैं !
सरदार जी – हुह ! हमारे पंजाब में तो बड्डे बड्डे सेब मिलते हैं ! ये तो सेबी हैं सेबी !

यह भी पढे – ऊँट का कूबड – Oont Ka Koobad (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)

और आगे बढ़ गए .

रास्ते मैं केला दिखा .
मोंटी चिल्लाया – पापा पापा !! केला खाना हैं !
सरदार जी – हुह ! हमारे पंजाब में तो बड्डे बड्डे केला मिलते हैं ! ये तो केली हैं केली !
और आगे बढ़ गए .

रास्ते मैं समोसा दिखा .
मोंटी चिल्लाया – पापा पापा !! समोसा खाना हैं !
सरदार जी – हुह ! हमारे पंजाब में तो बड्डे बड्डे समोसा मिलते हैं ! ये तो समोसी हैं समोसी !

करते करते वो मोंटी तो लेकर वापस आ गए और कुछ भी नहीं लिया .
मोंटी का गुस्सा सातवे आसमान पर था .
माँ ने पूछा – पापा के साथ घुमने मैं मज़ा आया मोंटी ?

यह भी पढे – जनकपुरी में आगमन – Arrival in Janakpuri

मोंटी ने कहा – हुह ! हमारे पंजाब में तो बड्डे बड्डे पापा मिलते हैं ! ये तो पापी हैं पापी !!!

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play