बच्चों आज हिन्दी नगरी आपके लिए लाया है तेनाली राम की एक बहुत ही मजेदार कहानी जाड़े की मिठाई – Jaade Ki Mithaee।
जाड़े की मिठाई – Jaade Ki Mithaee
एक बार राजमहल में राजा कृष्णदेव राय के साथ तेनालीराम और राजपुरोहित बैठे थे।
जाड़े के दिन थे।
सुबह की धूप सेंकते हुए तीनों बातचीत में व्यस्त थे।
तभी एकाएक राजा ने कहा-‘जाड़े का मौसम सबसे अच्छा मौसम होता है। खूब खाओ और सेहत बनाओ।’
खाने की बात सुनकर पुरोहित के मुँह में पानी आ गया और महाराज से बोला-‘महाराज, जाड़े में तो मेवा और मिठाई खाने का अपना ही मजा है-अपना ही आनंद है।’
‘अच्छा बताओ, जाड़े की सबसे अच्छी मिठाई कौन-सी है?’ राजा कृष्णदेव राय ने पूछा।
पुरोहित ने हलवा, मालपुए, पिस्ते की बर्फी आदि कई मिठाइयाँ गिना दीं।
यह भी पढे – तपस्या का सच – Tapasya Ka Sach
राजा कृष्णदेव राय ने सभी मिठाइयाँ मँगवाईं और पुरोहित से कहा-‘जरा खाकर बताइए, इनमें सबसे अच्छी कौन सी है?’
पुरोहित को तो सभी मिठाइयाँ अच्छी लगती थीं। किस मिठाई को सबसे अच्छा बताता।
तेनालीराम ने कहा, ‘सब अच्छी हैं, मगर वह मिठाई यहाँ नहीं मिलेगी।’
‘कौन सी मिठाई?’ राजा कृष्णदेव राय ने उत्सुकता से पूछा- ‘और उस मिठाई का नाम क्या है?’
‘नाम पूछकर क्या करेंगे महाराज। आप आज रात को मेरे साथ चलें, तो मैं वह मिठाई आपको खिलवा भी दूँगा।’
राजा कृष्णदेव राय मान गए।
रात को साधारण वेश में वह पुरोहित और तेनालीराम के साथ चल पड़े।
चलते-चलते तीनों काफी दूर निकल गए। एक जगह दो-तीन आदमी अलावा के सामने बैठे बातों में खोए हुए थे।
ये तीनों भी वहाँ रुक गए। इस वेश में लोग राजा को पहचान भी न पाए।
पास ही कोल्हू चल रहा था।
तेनालीराम उधर गए और कुछ पैसे देकर गरम-गरम गुड़ ले लिया।
गुड़ लेकर वह पुरोहित और राजा के पास आ गए।
अँधेरे में राजा और पुरोहित को थोड़ा-थोड़ा गरम-गरम गुड़ देकर बोले-‘लीजिए, खाइए, जाड़े की असली मिठाई।’
राजा ने गरम-गरम गुड़ खाया तो बड़ा स्वादिष्ट लगा।
राजा बोले, ‘वाह, इतनी बढ़िया मिठाई, यहाँ अँधेरे में कहाँ से आई?’
यह भी पढे – गुरु-दक्षिणा – Guru Dakshina
तभी तेनालीराम को एक कोने में पड़ी पत्तियाँ दिखाई दीं। वह अपनी जगह से उठा और कुछ पत्तियाँ इकट्ठी कर आग लगा दी।
फिर बोला, ‘महाराज, यह गुड़ है।’
‘गुड़…और इतना स्वादिष्ट! ’
‘महाराज, जाड़ों में असली स्वाद गरम चीज में रहता है। यह गुड़ गरम है, इसलिए स्वादिष्ट है।’
यह सुनकर राजा कृष्णदेव राय मुस्कुरा दिए।
पुरोहित अब भी चुप था।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- आदि शंकराचार्य की जीवनी | Adi Shankaracharya Biography
- जयशंकर प्रसाद जी की जीवनी | Jaishankar Prasad Biography in Hindi
- संगीतज्ञ त्यागराज की जीवनी, इतिहास | Tyagaraja Biography in Hindi
- आयुर्विज्ञानी ऋषि अश्विनी कुमारों | Ayurveda Ashvins Kumaras in Hindi
- विन्सटन चर्चिल की जीवनी – Winston Churchill Biography in Hindi