कहाँ हैं भगवान ? – Kaha hai Bhagwaan?
आज हिन्दी नगरी आपके किए लाया है एक नई कहानी कहाँ हैं भगवान ? / Kaha hai Bhagwaan?
साधरणतया भगवान किसी को नहीं दिखते लेकिन हम उन्हे अच्छे कामों / कर्मों से महसूस कर सकते है और जो भी भगवान को महसूस कर पता है वो उनकी प्रभुता पर विश्वास करता है और जो उन्हे महसूस नहीं कर पाते वो यह समझते है की भगवान होते ही नहीं है ।
यह कहानी ऐसे ही एक आदमी की है जो भगवान पर विश्वास नहीं करता है साथ हि एक अन्य व्यक्ति उसे बताता है की भगवान होते है ।
हमे भरोसा है ही आपको यह कहानी पढ़ने के बाद भगवान के अस्तित्व पर दोबारा संदेह नहीं होगा ।
कहाँ हैं भगवान ?
एक आदमी हमेशा की तरह अपने नाई की दूकान पर बाल कटवाने गया ।
बाल कटाते वक़्त अक्सर देश-दुनिया की बातें हुआ करती थीं ।
आज भी वे सिनेमा , राजनीति , और खेल जगत , इत्यादि के बारे में बात कर रहे थे कि अचानक भगवान् के अस्तित्व को लेकर बात होने लगी ।
नाई ने कहा , देखिये भैया , आपकी तरह मैं भगवान् के अस्तित्व में यकीन नहीं रखता ।
“ तुम ऐसा क्यों कहते हो ?”, आदमी ने पूछा।
“अरे , ये समझना बहुत आसान है , बस गली में जाइए और आप समझ जायेंगे कि भगवान् नहीं है ।
आप ही बताइए कि अगर भगवान् होते तो क्या इतने लोग बीमार होते ?इतने बच्चे अनाथ होते ?
अगर भगवान् होते तो किसी को कोई दर्द कोई तकलीफ नहीं होती ”, नाई ने बोलना जारी रखा , “ मैं ऐसे भगवान के बारे में नहीं सोच सकता जो इन सब चीजों को होने दे।
“आप ही बताइए कहाँ है भगवान ?”
आदमी एक क्षण के लिए रुका , कुछ सोचा , पर बहस बढे ना इसलिए चुप ही रहा।
नाई ने अपना काम ख़तम किया और आदमी कुछ सोचते हुए दुकान से बाहर निकला और कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया।
कुछ देर इंतज़ार करने के बाद उसे एक लम्बी दाढ़ी – मूछ वाला अधेड़ व्यक्ति उस तरफ आता दिखाई पड़ा , उसे देखकर लगता था मानो वो कितने दिनों से नहाया-धोया ना हो।
आदमी तुरंत नाई कि दुकान में वापस घुस गया और बोला , “ जानते हो इस दुनिया में नाई नहीं होते। ”
“भला कैसे नहीं होते हैं ?” , नाई ने सवाल किया , “ मैं साक्षात तुम्हारे सामने हूँ! ”।
“नहीं ” आदमी ने कहा , “ वो नहीं होते हैं वरना किसी की भी लम्बी दाढ़ी – मूछ नहीं होती पर वो देखो सामने उस आदमी की कितनी लम्बी दाढ़ी-मूछ है !!”।
“ अरे नहीं भाईसाहब नाई होते हैं लेकिन बहुत से लोग हमारे पास नहीं आते। ” नाई बोला।
“बिलकुल सही ” आदमी ने नाई को रोकते हुए कहा ,” यही तो बात है , भगवान भी होते हैं पर लोग उनके पास नहीं जाते और ना ही उन्हें खोजने का प्रयास करते हैं, इसीलिए दुनिया में इतना दुःख-दर्द है।
सत्य कथन
हर कोई जो भगवान में बिल्कुल विश्वास करता है, वह जानता है कि तुम और मैं कल क्या करने जा रहे हैं ।
Everyone who believes in God at all, he knows what you and I are going to do tomorrow.