कालिया और धनुक का वध – Killing Of Kaliya And Dhanuk
फिर कुछ बड़ा होकर उन्होंने कदंब वन में बलराम के साथ मिलकर कालिया नाग का वध किया। फिर इसी प्रकार वहीं ताल वन में दैत्य जाति का धनुक नाम का अत्याचारी व्यक्ति रहता था जिसका बलदेव ने वध कर डाला। उक्त दोनों घटनाओं से कृष्ण और बलदेव की ख्याति दूर-दूर तक फैल गई थी। इसके अलावा यहां पर उन्होंने यमलार्जुन, शकटासुर वध, प्रलंब वध और अरिष्ट वध किया।
यह भी पढे – ब्राह्मण बालक की मृत्यु – death of brahmin child
यह भी पढे – जाम्बवन्त द्वारा हनुमान को प्रेरणा – Inspiration to Hanuman by Jambavan
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- लक्ष्मण का परित्याग – Laxman’s abandonment
- वरद् पुत्र – blessed son
- भरत व लक्ष्मण के पुत्रों के लिये राज्य व्यवस्था – Government system for sons of Bharat and Lakshman
- दुरात्मा कीचक – evil spirit keechak
- बड़ा सोचो – Bada Socho (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: