~Advertisement ~

आनंद की तलाश में भटकता आदमी – Man Wandering In Search Of Happiness

यह भी पढे – भविष्य पुराण – Bhavishya Purana

एक दिन मुल्ला नसरूदीन किसी दूसरे शहर के आदमी से बात करने लगा। उस आदमी ने बड़े ही दुखी स्वर में कहा ’’मेरे पास भरपूर धन-दौलत है फिर भी मैं दुखी और उदास रहता हूं।’’ मैंने अपना सारा पैसा इकट्ठा किया और खुशी की तलाश में ईधर उधर भटका, पर मुझे खुशी नहीं मिली। जैसे ही वह आदमी अगली बात कहने लगा मुल्ला ने उसका पैसों से भरा बैग छीना और भाग लिया। उस आदमी ने मुल्ला का खूब पीछा किया पर मुल्ला उसकी आंखों से ओझल हो गया। बहुत देर बाद उस आदमी बहुत दूर अपना पैसों से भरा बैग दिखाई दिया। वह कूदता कूदता अपने बैग की तरफ आया। तब पेड़ के पीछे छिपा मुल्ला उसके सामने आया और उसके हंसते और खिलखिलाते चेहरे को देखा। वह आदमी अपना बैग मिलने पर खुशी के मारे नाच रहा था तब मुल्ला ने मन में सोचा ’’ यह भी उदास आदमी को खुश करने का एक अच्छा तरीका है’’

यह भी पढे – शिव विवाह – shiva marriage

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play