सामवेद से संदेश-उषाकाल में जागना स्वास्थ्यवर्द्धक – Message From Samveda – Waking Up At Dawn Is Healthy
सामवेद में कहा गया है कि
यह भी पढे – मत्स्य अवतार – Matsya Avatar
यह भी पढे – गणेश चतुर्थी – Ganesh Chaturthi
—————
उस्त्रा देव वसूनां कर्तस्य दिव्यवसः।
‘‘उषा वह देवता है जिससे रक्षा के तरीके सीखे जा सकते हैं।’’
ते चित्यन्तः पर्वणापर्वणा वयम्।
‘‘हम प्रत्येक पर्व में तेरा चिंत्न करें’’
प्रातः उठने से न केवल विकार दूर होते हैं वरन् जीवन में कर्म करने के प्रति उत्साह भी पैदा होता है। अगर हम आत्ममंथन करें तो पायेंगे कि हमारे अंदर शारीरिक और मानसिक विकारों का सबसे बड़ा कारण ही सूर्योदय के बाद नींद से उठना है। हमारी समस्या यह नही है कि हमें कहीं सही इलाज नहीं मिलता बल्कि सच बात यह है कि अपने अंदर विकारों के आगमन का द्वार हम सुबह देरसे उठकर स्वयं ही खोलते हैं। बेहतर है कि हम सुबह सैर करें या योगसाधना करें। व्यायाम करना भी बहुत अच्छा है।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- मेरा स्कूल – MY SCHOOL
- शूर्पणखा – Shurpanakha
- बुद्ध और कल्कि अवतार – Buddha And Kalki Avatar
- वृत्रासुर की कथा – story of vritrasura
- दशरथ की अन्त्येष्टि – Dasharatha’s funeral
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: