जिस की लाठी उस की भैंस – Might Is Right
तो कहानी कुछ यों है कि एक ब्राह्मण को कहीं से यजमानी में एक भैंस मिली। उसे लेकर वह घर की ओर रवाना हुआ। सुनसान रास्ते में वह पैदल ही चला जा रहा था। बीच रास्ते में उसे एक चोर मिला। उसके हाथ में मोटा डण्डा था और शरीर से भी वो अच्छा तगड़ा था। उसने ब्राह्मण को देखते ही कहा – “क्यों ब्राह्मण देवता, खूब दक्षिणा मिली लगती है, पर यह भैंस तो मेरे साथ जाएगी।“
यह भी पढे – भारत की परम्पराओं पर हावी होती पाश्चात्य संस्कृति – Western Culture Dominating Indian Traditions
ब्राह्मण ने झट कहा- “क्यों भाई?
”
चोर बोला- “क्यों क्या?
जो कह दिया सो करो। भैंस छोड़ कर चुपचाप यहाँ से चलते बनो, वरना लाठी देखी है, तुम्हारी खोपड़ी के टुकड़े- टुकड़े कर दूँगा।”
अब तो ब्राह्मण का गला सूख गया। हालाँकि शारीरिक बल में वह चोर से कम नहीं था। पर खाली हाथ वह करे भी तो क्या करे?
विपरीत समय में बुद्धिबल काम आया। ब्राह्मण बोला- “ठीक है भाई, भैंस भले ही ले लो, पर ब्राह्मण की चीज यों छीन लेने से तुम्हें पाप लगेगा। बदले में कुछ देकर भैंस लेते तो पाप से बच जाते।”
चोर बोला- “यहाँ मेरे पास देने को धरा क्या है?
” ब्राह्मण ने झट कहा- “और कुछ न सही, लाठी देकर भैंस का बदला कर लो।”
यह भी पढे – भारत-पाक संबंध – India – Pakistan Relations
चोर ने खुश हो कर लाठी ब्राह्मण को पकडा दी और भैंस पर दोंनो हाथ रख कर खड़ा हो गया। तभी ब्राह्मण कड़क कर बोला- “चल हट भैंस के पास से, नहीं तो अभी खोपड़ी दो होती है।”
चोर ने पूछा-“ क्यों?
”
ब्राह्मण बोला-“ क्यों क्या ?
जिस की लाठी उस की भैंस।”
चोर को अपनी बेवकूफी समझ आ गयी और उसने वहाँ से भागने में ही भलाई समझी। किसी ने सच ही कहा है कि जिसमें अक्ल है, उसमें ताकत है।
तो अब समझे कि यह कहावत यहीं से शुरू हुई, जिस की लाठी उस की भैंस।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- व्याघ्री-कथा – Tiger Story
- तुम घर के मालिक या मैं ? – Are You The Owner Of The House Or Me?
- कुम्भकर्ण वध – Kumbhakarna killing
- आतंकवाद और समाज – Terrorism And Society
- रंग में भंग – Disruption In Happiness
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: