मुहावरो के आधुनिक अर्थ… – Modern Meanings Of Idioms…
दोस्तों आज हम कुछ मुहावरों के आधुनिक अर्थ जानेंगे। जो हमरे वैवाहिक जीवन में इस्तेमाल होते हैं।
1. सुख की जान दुःख में डालना – शादी करना
2. आ बैल मुझे मार – पत्नी को लड़ाई के लिए आमंत्रित करना
3. दीवार से सर फोड़ना – पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चाँदनी वहीं अँधेरी रात – पत्नी का मायके से घर आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना – शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना – दोस्तों की शादी करवना
7. खुद का स्वार्थ देखना – शादी ना करना
यह भी पढे – कुम्भकर्ण वध – Kumbhakarna killing
8. पाप की सजा मिलना – शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना – लड़ाई के लिए जोड़ीदार खुद ढूंढ़ना
यह भी पढे – हरा घोड़ा – Green Horse
10. जिंदगी के मज़े लेना – कुँवारा रहना
11. ओखली में सर देना – शादी के लिए हाँ कर ना
12. दो पाठो में पीसना – दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुए देखना – पत्नी का पर्स से पैसे निकालना
14. पैरों तले से जमीन खिसकना – पत्नी सामने दिखना
15. गलती पर पछताना – शादी के फ़ोटो देखना
16. सर मुंडाते ही ओले पड़ना – परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17. शादी के लिए हाँ करना – स्वेच्छा से आत्महत्या करना
18. शादी – बिना अपराध की सजा
19. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना – दूसरों के दुःख से खुश होना
20. साली आधी घर वाली – वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- तीन-तीन गधों का बोझ – Load Of Three Donkeys
- बीरबल और तानसेन का विवाद – Dispute Between Birbal And Tansen
- कस्सप बुद्ध – Kassapa Buddha
- किसका नौकर कौन – Whose Servant Is Who?
- वेस्सभू बुद्ध – Vessabhu Buddha
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: