मुल्ला जज बने – Mullah Became Judge
यह भी पढे – खेल के महत्व – IMPORTANCE OF SPORTS
एक बार मुल्ला नसरूदीन की माननीय जज के तौर पर नियुक्ति हुई। जब पहला केस आया तो मुल्ला ने सिर्फ एक पक्ष के ब्यान सुने और केवल पांच मिनट में ही अपना फैंसला सुना दिया। कोर्ट में बैठे क्लर्क इस बात पर विश्वास नहीं कर सका और उसने मुल्ला के कान में धीरे से कहा, ’’
क्या आप साधारण सी बात भी नहीं समझ सकते, आपने केवल एक पार्टी के ब्यान सुने हैं, दूसरी पार्टी अपना पक्ष रखने का इंतजार कर रही है और आपने अपना फैसला भी सुना दिया, आप ऐसा नहीं कर सकते।’’
मुल्ला ने कहा, ’’ मुझे उलझाने की कोशिश मत करो, अभी तक मुझे पता है कि कौन गुनहगार है, पर दूसरे पक्ष का ब्यान सुनकर मुझे दोबार उलझन होगी, इसलिए मैं सिर्फ एक पक्ष का ब्यान सुनकरी ही निर्णय कर रहा हूं।’’
यह भी पढे – चंद्रमा को शाप से मुक्ति – Freeing The Moon From Curse
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- कृपाचार्य – Kripacharya
- दुरात्मा कीचक – evil spirit keechak
- कुबेर का अहंकार – Kuber’s arrogance
- गंगा जन्म की कथा – 2 – Story of Ganga’s birth – 2
- रक्षाबंधन – RAKSHA BANDHAN
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: