नाम औ निशाँ – Name And Mark
क्या हुआ तनेजा जी?
सुना है कि आपने होटल वाली नौकरी छोड़ दी…
अजी!..छोड़ कहाँ दी?
…खुद ही निकाल दिया कम्बख्तमारों ने…
खुद निकाल दिया?
…
आखिर ऐसी क्या अनहोनी घट गई कि उन्हें आपको नौकरी से निकालना पड़ गया?
….
क्या बताऊँ शर्मा जी?
…भलाई का ज़माना नहीं रहा….
आखिर हुआ क्या?
…
होना क्या था?
…हमेशा की तरह उस रोज़ भी मैँ रैस्टोरैंट में एक कस्टमर को खाना सर्व कर रहा था कि मैँने देखा कि एक मक्खी साहब को बहुत तंग कर रही है…
अच्छा…फिर?
…
फिर क्या….मैँने ‘शश्श…हुश्श..हुर्र…हुर्र’ करके मक्खी को उड़ाने में बेचारे की बहुत मदद की….
उसके बाद?
यह भी पढे – विद्यावती नामक सत्रहवीं पुतली – Seventeenth Student Named Vidyavati
…
मक्खी इतनी ढीठ कि हमारे तमाम प्रयासों और कोशिशों के बावजूद उसके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी…
किसके कान पर?
…ग्राहक के?
…
कमाल करते हो शर्मा जी आप भी…ऐसी सिचुएशन में ग्राहक के कान पे जूं रेंगने का भला क्या औचित्य?
…
जूँ ने रेंगना था तो सिर्फ मक्खी के कान पे रेंगना था…
मक्खी के कान पे?
…
खैर!…छोड़ो…आगे क्या हुआ?
…
जब मेरी ‘श्श…हुश्श..हुर्र…हुर्र’ का उस निर्लज्ज पर कोई असर नहीं हुआ तो मैँ अपनी औकात भूल असलियत पे याने के ‘भौं…भौं-भौं’ पर उतर आया…
गुड!…अच्छा किया…
अजी!..काहे का अच्छा किया?
…
वो बेशर्म तो मेरी भौं-भौं की सुरीली तान सुन मदमस्त हो मतवालों की तरह झूम-झूम साहब को कभी इधर से तो कभी उधर से तंग करने लगी…
ओह!…माई गॉड…दैट वाज़ ए वैरी क्रिटिकल सिचुएशन
जी…
फिर क्या हुआ?
….
होना क्या था?
…वही हुआ जिसका मुझे अन्देशा था…
किस चीज़ का अन्देशा था?
…
वही मक्खी के साहब की नाक पे बैठ जाने का…
ओह!…ये तो बहुत बुरा हुआ बेचारे के साथ…
जी…
हम्म!..अब आई मेरी समझ में तुम्हारी नौकरी छूटने की वजह…
क्या?
…
तुमने ज़रूर बेवाकूफों की तरह उनकी नाक पे बिना कुछ सोचे-समझे हो-हल्ला करते हुए हमला बोल दिया होगा…
अजी कहाँ?
…आपने मुझे इतना मूर्ख और निपट अज्ञानी समझ रखा है क्या?
…
शर्मा जी!…हम ग्राहकों की पूजा करते हैँ….उन्हें भगवान समझते हैँ…
ग्राहक हमारे लिए ईश्वर का ही दूसरा रूप होता है…
ओ.के…
उनकी नाक…हमारी नाक…दोनों एक समान…
क्या फर्क पड़ता है?
….
जी…
उस पे मैँ भला कैसे और क्या सोच के हमला बोल सकता था?
…
तो फिर आखिर हुआ क्या?
…
जब मेरे तमाम उपाय बेअसर होते नज़र आए तो मैँने सीधे-सीधे ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करने का निर्णय लिया…
ब्रह्मास्त्र?
….
जी हाँ!…ब्रह्मास्त्र…
?
…?
…?
…?
…?
…?
यह भी पढे – विष्णु पुराण – Vishnu Purana
……
मैँ सीधा स्टोर रूम में गया और वहाँ से लाकर ग्राहक के मुँह पर ‘बेगॉन स्प्रे’ का स्प्रे कर डाला और ज़ोर से चिल्लाया…. याहू!..अब ना रहेगा मक्खी का नाम औ निशाँ
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- दोस्त का जवाब – Dost Ka Jawab (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
- राम लक्ष्मण बन्धन में – Ram Lakshman in bondage
- वेदव्यास जी का जन्म – Birth of Vedvyas ji
- राम जी और शंकर जी का युद्ध – War between Ram ji and Shankar ji
- इस बार मैं धोखा नहीं खाउंगा – This Time I Will Not Be Deceived
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: