Funny stories for childrens
~Advertisement ~

टीचर के सवाल पप्पू के जवाब! – Pappu’S Answers To Teacher’S Questions!

टीचर: टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु किस युद्ध में हुई थी?

पप्पू: उनके आखिरी युद्ध में।

टीचर: गंगा किस स्‍टेट में बहती है?

पप्पू: लिक्विड स्‍टेट में।

टीचर: महात्‍मा गांधी का जन्‍म कब हुआ था?

पप्पू: उनके जन्‍मदिन के दिन।

टीचर: 15 अगस्‍त को क्‍या होता है?

पप्पू: 15 अगस्‍त।

टीचर: 6 लोगों के बीच 8 आम कैसे बांटे?

पप्पू: मैंगो शेक बनाकर।

यह भी पढे – रेत और चीनी – Sand And Sugar

टीचर: अगर मेरे एक हाँथ में १० संतरे हो और दुसरे में उसके दुगने से पांच कम और मैं उनमे से तीन शीला को और दो मुन्नी को दे दिए तो मेरे पास क्या है ?

पप्पू: दो बहुत बड़े हाँथ जिसमे इतने सारे संतरे समा सकते है

टीचर: “एक दिन मेरा देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा “ – ये किस टेंस (काल) का वाक्य है ?

पप्पू: फ्यूचर इम्पॉसिबल टेंस .

यह भी पढे – स्त्री का पति कौन? – Who Is The Woman’S Husband?

टीचर: राम की लम्बाई 5 फीट है और श्याम का घर उसके स्कूल से चार किलोमीटर दूर है , तो ये बताओ की मेरी उम्र क्या है ?

पप्पू: ४४ साल
टीचर: सही जवाब ! तुमने कैसे निकाला ?

पप्पू: मेरे बड़े भाई की उम्र २२ साल है … वो आधा पागल है … तो आप पूरे पागल है तो २२ का दुगना – ४४ …

टीचर: बताओ की कुतुबमीनार कहा है ?

पप्पू: नहीं पता
टीचर:जाओ जाके पिछली बेंच पर खड़े हो जाओ
पप्पू: क्यू?

वहाँ से कुतुबमीनार दिखेगा क्या ?

टीचर:उत्तरी ध्रुव पर रहने वाले दो जानवरों का नाम बताओ ?

पप्पू: पोलर बियर और पोलर बियर की पत्नी

टीचर:अगर दस लोग मिल कर १० दिन में एक गड्ढा खोदते हैं . उसी गड्ढे को 5 लोग कितने दिन में खोदेगे?

पप्पू: तुरंत ! गड्ढा तो पहले से खुदा हुआ है ?

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play