मरवा दिया पठान ने! – Pathan Got Me Killed!
पठान अपनी बैलगाडी में अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था। अभी गाँव से निकला ही था कि एक खड्डे में उसकी गाड़ी पलट गई। पठान गाड़ी को सीधी करने की कोशिश करने लगा। थोड़ी ही दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे एक राहगीर ने यह देखकर आवाज़ दी, “अरे भाई, परेशान मत हो, आ जाओ मेरे साथ पहले खाना खा लो फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करवा दूंगा।”
पठान: धन्यवाद, पर मैं अभी नहीं आ सकता। मेरा दोस्त बशीर नाराज़ हो जायेगा।
राहगीर: अरे तुझसे अकेले नहीं उठेगी गाड़ी। तू आजा खाना खा ले फिर हम दोनों उठाएंगे।
यह भी पढे – महामाया का स्वप्न – Mahamaya’S Dream
पठान: नहीं, बशीर बहुत गुस्सा हो जायेगा।
राहगीर: अरे मान भी जाओ। आ जाओ तुम मेरे पास।
पठान: ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता हूँ।
पठान ने जमकर खाना खाया फिर बोला, “अब मैं चलता हूँ गाड़ी के पास और आप भी चलिए। बशीर गुस्सा हो रहा होगा।”
राहगीर ने मुस्कुराते हुए कहा, “चलो पर तुम इतना डर क्यों रहे हो?
वैसे अभी कहाँ होगा बशीर?
”
पठान: गाड़ी के नीचे दबा हुआ है ।
यह भी पढे – स्माधी पर पत्थर न लगाना – Do Not Put Stone On The Tomb
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- देखो, तुम्हें लेने कोई आया है। – Look, Someone Has Come To Pick You Up.
- कुत्ते की दुम सीधी – Kutte ki Dum Seedhee (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
- समुद्र मंथन कथा – Samudra Manthan story
- लकड़ी का कटोरा – Lakadi ka katora (हिन्दी कहानी/ Hindi Kahani)
- सबसे बड़ी चीज – The Biggest Thing
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: