बरसात पैसों की – Rain Of Money
अरे तनेजा जी!…ये क्या?
…मैँने सुना है कि आपकी पत्नि ने आपके ऊपर वित्तीय हिंसा का केस डाल दिया है….
हाँ यार!…सही सुना है तुमने मैँने लम्बी साँस लेते हुए कहा
आखिर ऐसा हुआ क्या कि नौबत कोर्ट-कचहरी तक की आ गई?
…
यार!…होना क्या था?
..एक दिन बीवी प्यार ही प्यार में मुझसे कहने लगी कि तुम्हें तो ऐसी होनहार….सुन्दर….सुघड़ और घरेलू पत्नि मिली है कि तुम्हें खुश हो कर मुझ पर पैसों की बरसात करनी चाहिए…
यह भी पढे – ताकत का इमतिहान – Test Of Strength
तो?
यह भी पढे – छरवाजा – Chharvaja
…
‘मैँने कहा ठीक है…
फिर?
…
फिर क्या?
…एक दिन जैसे ही मैँने देखा कि बीवी नीचे खड़ी सब्ज़ी खरीद रही है…मैँने आव देखा ना ताव और सीधा निशाना साध सिक्कों से भरी पोटली उसके सर पे दे मारी…
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- वालि-वध – hair slaughter
- मेधनाद हनुमान युद्ध – Medhnad Hanuman War
- अयोध्या में आगमन – Arrival in Ayodhya
- रक्षाबंधन की कहानी – story of rakshabandhan
- शेर, लोमड़ी और भिक्षुक – Sher, Lomdi aur bhikshuk (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: