सबसे कीमती चीज – Sabse Kimti Cheez
आज हिन्दी नगरी आपके लिए लाया है एक नई कहानी सबसे कीमती चीज़ / Sabse Kimti Cheez ।
हमारे जीवन मे बहुत सारी चुनौतिया आती है और जो भी इन चुनौतियों का धैर्यता से सामना करता है जीत हमेशा उसी की होती है। इसी धैर्यता के कारण ही कुछ लोग अपने जीवन मे असफल हो जाते है क्योंकि उनके अंदर चुनौतियों से सामना करने का धैर्य नहीं होता ।
यह कहानी ऐसे ही वक्ता की है जो लोगों को जीवन मे धैर्य बनाए रखने के बारे मे सिखाता है और उनको बताता है कि जीवन मे जितनी भी चुनौतिया पर हमे धैर्य के साथ उसका सामना करना चाहिए ।
हमे पूरा भरोसा है की इस कहानी को पढ़कर आप भी चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ केरेंगे और सभी चुनौतियों मे सफल होंगे ।
सबसे कीमती चीज
एक जाने-माने वक्ता (स्पीकर) ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की।
हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा , “ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?”
हाथ उठना शुरू हो गए।
फिर उसने कहा ,” मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये ”।
उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया. और फिर उसने पूछा,” कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?”
अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.
“अच्छा” उसने कहा,” अगर मैं ये कर दूं ? ” और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया।
उसने नोट उठाई , वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी।
” क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”. और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए।
दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है।
मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी ₹ ५०० (₹ 500) था।
जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं। हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है। लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता।
आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए।
कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये। याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज है, वो है आपका जीवन।
सत्य कथन
जीवन, रास्ते मे आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने, सदैव आगे बढ़ने का मार्ग चुनने, और यात्रा का आनंद लेने मे है।
Life is about accepting the challenges along the way, choosing to keep moving forward, and savoring the journey.