रेत और चीनी – Sand And Sugar
बादशाह अकबर के दरबार की कार्यवाही चल रही थे, तभी एक दरबारी हाथ मी शीशे का एक मर्तबान लिए वहाँ आया बादशाह ने पूछा “क्या है इस मर्तबान मे?
”
दरबारी बोला “इसमे रेत और चीनी का मिश्रण है“
“वह किसलिए”, फ़िर पूछा अकबर ने
“माफ़ी चाहता हूँ हुजुर” दरबारी बोला, “हम बीरबल की काबिलियत को परखना चाहते हैं, हम चाहते हैं की वह रेत से चीनी का दाना दाना अलग कर दे”
बादशाह अब बीरबल से मुखातिब हुए, “देख लो बीरबल, रोज ही तुम्हारे सामने एक नई समस्या रख दी जाती है, अब तुम्हे बिना पानी मे घोले इस रेत मे से चीनी को अलग करना है “
यह भी पढे – पूतना का वध – Killing Of Putana
“कोई समस्या नहीं जहाँपनाह” बीरबल बोले, यह तो मेरे बाएँ हाथ का काम है, कहकर बीरबल ने मर्तबान उठाया और चल दिया दरबार से बाहर।
बीरबल बाग़ मे पहुंचकर रुका और मर्तबान मे भरा सारा मिश्रण आम के एक बड़े पेड़ के चारो और बिखेर दिया “यह तुम क्या कर रहे हो?
”, एक दरबारी ने पूछा
बीरबल बोले, “यह तुम्हे कल पता चलेगा”
यह भी पढे – मूर्खों का साथ हमेशा दुखदायी – The Company Of Fools Is Always Painful
अगले दिन फ़िर वे सभी उस आम के पेड़ के नीचे जा पहुंचे। वहाँ अब केवल रेत पड़ी थी। चीनी के सारे दाने चीटियाँ बटोर कर अपने बिलों मे पहुंचा चुकी थीं। कुछ चीटियाँ तो अभी भी चीनी के दाने घसीट कर ले जाती दिखायी दे रही थीं।
“लेकिन सारी चीनी कहाँ चली गई ?
” दरबारी ने पूछा
“रेत से अलग हो गई” बीरबल ने कहा
सभी जोर से हंस पड़े।
बादशाह ने दरबारी से कहा कि “अब तुम्हे चीनी चाहिये तो चीटियों के बिल मे घुसों”
सभी ने जोर का ठहाका लगाया और बीरबल की अक्ल की दाद दी।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- दिव्यास्त्रों की प्राप्ति – acquisition of divine weapons
- अर्जुन का अहंकार – Arjuna’s ego
- लक्ष्मीजी की अंगूठी – Lakshmiji’s ring
- भरत-शत्रुघ्न की वापसी – return of bharat – shatrughna
- निरमंड आये परशुर – Nirmand came to Parashur
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: