पेड़ बचाओ – Save Trees
परिचय: पेड़ धरती पर जीवन का सबसे मूल्यवान और महत्वपूर्ण साधन है। धरती पर स्वास्थ्य और व्यवसायिक समुदायों के लिये ये बहुत काम का है। कुछ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीकों से धरती पर ये सभी जीव जन्तुओं को फायदा पहुँचाते हैं। धरती पर सब कुछ एक-दूसरे से जुड़ी हुई है और प्रकृति के संतुलन से चलता है, अगर इसके साथ कोई गड़बड़ी होती है, पूरा पर्यावरण बाधित हो सकता है और धरती पर जीवन को नुकसान पहुँचा सकता है। पेड़ हमें बहुत सारी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखता है और बहुत तरीकों से हमारे जीवन का पालन-पोषण करता है। ये हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और पृथ्वी को हरा रखता है इसलिये, हम भी इनके प्रति पूरे जिम्मेदार बने और इनको बचाने के लिये अपना सबसे बेहतर प्रयास करना है। लंबे और परिपक्व पेड़ छोटे पेड़ों से अधिक लाभदायक होते हैं क्योंकि वो अधिक कार्बन को सोखता है, ग्रीन हाउस गैसों को अत्यधिक दर पर छानता है, तूफानी पानी का अभिग्रहण करता है, बड़ी छाया उपलब्ध कराता है और शहरी उष्मा का विरोध करता है, ऊर्जा के इस्तेमाल को घटाता है आदि। इसलिये हमें आपात समय में भी इसे नहीं काटना चाहिये।
पेड़ के फायदे: यहां हम पेड़ के कुछ वास्तविक फायदे उल्लिखित कर रहें हैं जो आपको समझने में मदद करेगा कि क्यों पेड़ों को नहीं काटना चाहिये हालांकि समय दर समय पेड़ लगाने की भी बहुत ज़रुरत है।
• हवा को शुद्ध करने और ग्रीन हाउस गैसों को सोखने के द्वारा परिपक्व पेड़ जलवायु परिवर्तन से विरोध करने में हमें मदद करता है क्योंकि वो जलवायु परिवर्तन के मुख्य स्रोत होते हैं।
• वायु को ताजा करने के द्वारा पेड़ हवा को साफ करने में मदद करता है क्योंकि ये पर्यावरण में सभी दुर्गंध और प्रदूषक गैसों को सोख लेता है।
• एक एकड़ में परिपक्व पेड़ प्रति वर्ष 18 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकता है।
• पेड़ गर्मी के मौसम की उष्मा के साथ ही कम सर्दी के तापमान का विरोध करता है।
यह भी पढे – स्माधी पर पत्थर न लगाना – Do Not Put Stone On The Tomb
• पेड़ सबसे बेहतर ऊर्जा संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग प्रबंधन तकनीक है क्योंकि ये 50% तक ग्रीष्मकालीन वायु अनुकूलन की जरुरत को घटाती है।
• छाया के द्वारा जमीन से जल वाष्पीकरण को कम करने के द्वारा ये पानी बचाती है।
• पेड़ प्राकृतिक रुप से पानी छानता है और पेड़ों के नीचे धरती से बहने के लिये पानी को अंदर आने देने के द्वारा जल प्रदूषण को बचाने में बड़ी भूमिका निभाता है इसलिये बारिश के पानी को महासागर से प्रदूषक लेने से बचाता है।
• एक जगह से मिट्टी की बड़ी मात्रा को लेने के द्वारा पेड़ मृदा अपरदन से बचाता है।
यह भी पढे – भविष्य पुराणविशिष्ट स्थान – Future Mythology Specific Place
• अल्ट्रा वाइलेट किरणों से बचाने के लिये पेड़ हमें एक मजबूत कवच प्रदान करता है और इसी वजह से त्वचा कैंसर और त्वचा की दूसरी समस्याओं से भी बचाता है।
• पेड़ भोजन, (जैसे फल, सब्जी आदि) छत, दवा, अर्थव्यवस्था आदि का एक अच्छा साधन है।
• मरीजों के बीच में पेड़ों के पास अच्छी उपचारात्मक विशेषता है कोई भी स्वास्थ्य संबंधी मुश्किल हो जैसे ADHD से पीड़ीत बच्चों को सीधे पेड़ों और प्रकृति के संपर्क में रखा जाये।
• पेड़ मौसम को पहचानने का अच्छा साधन है, ये हिंसा को घटाते हैं और लोगों के लिये आर्थिक मौके उत्पन्न करते हैं।
• पेड़ सबसे अच्छे शिक्षक हैं जो कभी बात नहीं करते लेकिन सब सिखाते हैं। ये बच्चों के साथ खेलने वाले सबसे अच्छे साथी हैं।
• ये विविधता में एकता के सबसे बेहतर उदाहरण हैं।
• पेड़ ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और मृदा प्रदूषण को घटाने का अच्छा साधन हैं।
निष्कर्ष:पेड़ों के यहां दिये गये सभी फायदों को देखने के द्वारा, हम अपने जीवन में पूरी तरह से पेड़ों के मूल्यों को समझ सकते हैं। इसलिये हमें पेड़ों और जंगलों को नहीं काटना चाहिये। हमें मानव भीड़-भाड़ वाले इलाकों में और पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिये और आम लोगों को पेड़ बचाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- सबसे बड़ा काम किसने किया? – Who Did The Greatest Work?
- शनी की महत्त – importance of shani
- नंद कुमार – Nand Kumar
- सब बह जाएंगे – Everything Will Flow Away
- दानवीर कर्ण – Danveer Karna
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: