Funny stories for childrens
~Advertisement ~

स्कूल का निरिक्षण – School Inspection

एक सरकारी स्कूल का इंस्पेक्शन करने शिक्षा अधिकारी आये हुए थे .
एक क्लास में गए तो वह इंग्लिश का पीरियड चल रहा था . एक बच्चे को खड़ा कर के पूछा – “तुमको इंग्लिश आती हैं ?


शिक्षा अधिकारी – “व्हाट इज योर नेम ?


छात्र – “सर ! माय नेम इज सन लाइट . “

यह भी पढे – एकलव्य की गुरुभक्ति – Eklavya’s devotion to Guru

शिक्षा अधिकारी – “क्या बक रहे हो?


छात्र – “सर दरसल मेरा नाम है सूर्य प्रकाश – इस लिए इंग्लिश में सन लाइट .”

शिक्षा अधिकारी – “व्हाट इज योर फादर्स नेम ?


छात्र – “सर ! माय फादर्स नेम इज लाइफ़बॉय . “

शिक्षा अधिकारी – “क्या बक रहे हो?

यह भी पढे – लक्ष्मण-सुग्रीव संवाद – Laxman – Sugriva dialogue

छात्र – “सर दरसल उनका नाम बाल जीवन है – इस लिए इंग्लिश में लाइफ़बॉय .“

शिक्षा अधिकारी – “शांत रह बेवकूफ .. अब कन्वर्सेशन बताओ – एक लड़की सड़क के उस पार खडी हैं , उसको अपने पास कैसे बुलाओगे ?

इंग्लिश में बताओ .”
छात्र – “सर ! मैं उसको बोलूँगा – प्लीज कम हियर . “

शिक्षा अधिकारी – “वैरी गुड ! अब माना वो लड़की सड़क के इस पार आ गयी – बताओ की उसको वापस उस पार भेजने के लिए क्या कहोगे ?

इंग्लिश में बताओ .”
छात्र – “सर ! ये तो बहुत आसान सवाल हुआ … मैं सड़क के उस पार जाऊँगा और बोलूँगा – प्लीज कम हियर . “

शिक्षा अधिकारी बेहोश !!

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play