~Advertisement ~

रंग का राज – Secret Of Color

रंग का राज

Secret of colors – एक बार बीरबल बादशाह अकबर के दरबार में देरी से पहुंचे तो क्या देखते है कि बादशाह समेत सभी दरबारी उन पर हंस रहे है । उन्होंने ने बादशाह से पूछा कि ” बादशाह सलामत आप सभी हंस क्यों रहे है ?

” इस पर बादशाह को मसखरी सूझी और वो बीरबल से कहने लगे बीरबल असल में हम सभी लोग रंगों के बारे में बात कर रहे थे जैसे कि सभी दरबारी गोर है मैं स्वयं भी गोरा हूँ जबकि हम सब में केवल तुम हो जो काले हो इसलिए जब तुम आये तो हम सभी लोगो की हंसी छूट गयी ।

यह भी पढे – कैसी वाणी कैसा साथ ? – What Kind Of Speech, What Kind Of Companionship?

बीरबल ने हमेशा ही तरह तपाक से जवाब दिया कि बादशाह सलामत आप मेरे रंग का राज नहीं जानते इसलिए ये बात कह रहे है ।बादशाह अकबर ने उत्सुकता से पूछा कैसा राज बीरबल ?

यह भी पढे – जीवों को सताना नहीं चाहिये – Animals Should Not Be Tortured

तो बीरबल ने बादशाह को जवाब दिया कि हजूर माफ़ करें । जब भगवान ने संसार को बनाया तो वो पेड़ पौधे और पशु पक्षी बनाकर संतुष्ट नहीं हुए । फिर उन्होंने मानव बनाया । वे उसे देखकर बहुत प्रसन्न हुए कि उन्होंने एक बहुत अच्छी कृति बनाई है तो उन्होंने सभी मनुष्यों को पांच मिनट का समय देते हुए उनसे कहा कि वो बुद्धि बल और धन में से कुछ भी ले सकते है । इस पर मैंने अपनी रूचि से सारा समय बुद्धि लेने में लगा दिया और बाकि चीजों को लेने का समय ही नहीं बचा था । आप सभी ने रूप और धन इक्कठा करने में अपना सारा समय लगा दिया । अब बाकि के लिए मैं क्या कहूँ आप खुद ही समझ लीजिये ।

बीरबल की बात सुनकर हस रहे दरबारी सन्न रह गये और उनके चेहरे से हसी गायब हो गयी सब नीचे देखने लगे । इस पर बादशाह बीरबल की हाजिरजवाबी देखकर कर खिखिलाकर हंस पड़े ।

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play