अजीबो-गरीब इंटरव्यू! – Strange Interview!
एक बार एक आदमी की प्रमोशन के लिए उसका डिपार्टमेंटल इंटरव्यू हुआ।
बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो। मैं जो कहूँगा तुम मुझे उसका “Opposite” बताना।
आदमी: ठीक है सर
बॉस: Good
आदमी: Bad
बॉस: Come
आदमी: Go
बॉस: Ugly
आदमी: Pichhlli
यह भी पढे – स्कूल का निरिक्षण – शिव जी का धनुष – School Inspection – Shiv Ji’S Dhanush
बॉस: Pichhli?
आदमी: UGLY
बॉस: Shut Up !
आदमी: Keep talking
बॉस: Now stop all this
आदमी: Then carry on all that
बॉस: अबे, चुप हो जा… चुप हो जा… चुप हो जा
आदमी: अबे बोलता जा… बोलता जा… बोलता जा
बॉस: अरे, यार …
आदमी: अरे दुश्मन…
बॉस: Get Out
आदमी: Come In
बॉस: My God
आदमी: Your devil
बॉस: shhhhhhh
आदमी: hurrrrrrrrrrrrrr
यह भी पढे – हिम्मत – Courage
बॉस: मेरे बाप चुप हो जा..
आदमी: तेरे बेटे बोलते रहो..
बॉस: You are rejected
आदमी: I am selected
बॉस: प्रभु आपके चरण कहाँ है
आदमी: वत्स मेरा सर यहाँ है
बॉस: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है
आदमी: माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा
बॉस: साले उठा कर पटक दूँगा
आदमी: जीजा लिटा कर उठा लूँगा
फिर आदमी को बॉस ने एक थप्पड़ मारा,
आदमी ने दो जमा दिए
बॉस ने फिर चार मारे
आदमी ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर दिया।
फिर अपने मन मेँ आदमी बोला,
“कल साहब को होश आने पर रिजल्ट पूछता हूँ, वैसे बॉस को जवाब तो मैने संतोषप्रद ही दिए हैं।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- तेईसवीं पुतली धर्मवती की कहानी – Story Of Twenty-Third Pupil Dharamvati
- यह पेड़ चार हज़ार वर्ष पुराना है – This Tree Is Four Thousand Years Old
- कबीर के आधुनिक दोहे! – Kabir’S Modern Couplets!
- गंगा पार करना – crossing the ganga
- हनुमान जी और भीम – Hanuman ji and Bheem
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: