ताजमहल का भ्रमण – Taj Mahal Tour
ताजमहल में अंदर जाने के लिये कई प्रवेश द्धार हैं इन्ही पर टिकट भी मिलता है । पहली बार की यात्रा में तो हम इसे समझ ही नही पाये थे । इस इमारत को देखने के लिये काफी समय चाहिये होता है । हम दोनो तो मथुरा से ही गये थे क्योंकि हमारे पास बस का पास था और मथुरा से आगरा ज्यादा दूर भी नही है साथ ही बस की सेवा भी काफी बढिया है ।
हमने अपना होटल भी मथुरा में ही रखा पता नही आगरा में कहां कहां पर होटल ढूंढना पडता । उसमें ही काफी समय लग जाता उसकी बजाय उतना समय घूमने में लगाना उचित था ।मथुरा में बस में हमारे साथी बना एक परिवार भी हमारे साथ था । जून की गर्मिया थी और ताजमहल बिलकुल भी सुंदर नही लग रहा था क्योंकि उसके पत्थर भी तप रहे थेसो मथुरा से सुबह सुबह चलकर हम लोग आगरा पहुंचे । हमारे साथ एक परिवार और भी था जो कि कल वृंदावन में बस के सफर में हमारे साथ थे । उनके और हमारे बीच में काफी बढिया समझ बन गयी थी ।
पहली बार में और इतनी भीड में तो आपको पता ही नही चलता है कि आप किधर से आये थे और हम गलती से दूसरे द्धार से निकल गये ।
सुरक्षा व्यवस्था काफी रहती है और टिकट के लिये भी काफी लम्बी लाइन में लगना पड जाता है कभी कभी ।
यह भी पढे – सुद्धोदन – Suddhodana
कुल मिलाकर गर्मी में कभी मत देखने जाना मेरी तो यही राय है क्योंकि वहां की गर्मी देखकर हमारा रोडवेज के पास को भी भूल जाने का मन किया । हमें अब तक तीसरा दिन था । पहले दिन हम घर से चले थे , दूसरे दिन हमने ब्रज घूमा और तीसरे दिन हम आगरा में गर्मी से पस्त हो चुके थे ।
इसी वजह से हमने यहां से जल्दी निकलने का फैसला किया । हां हमने आगरा में आगरा का किला भी देखा पर हम ये जरूर फैसला कर चुके थे कि बस अब बहुत हो चुका अब कहीं ठंडी जगह पर चलते हैं और फिर यहां से हम नैनीताल के लिये चले गये ।
यह भी पढे – केतकी के पुष्प – Ketaki Flowers
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- उत्तरकाण्ड – रावण के पूर्व के राक्षसों के विषय में – Uttarkand – About the demons before Ravana
- छोटा बांस, बड़ा बांस – Small Bamboo, Big Bamboo
- रावण के दरबार में – in Ravana’s court
- पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट! – Meeting With Old Girlfriend!
- शिव और सर्प के अबूझ रिश्ते – Inexplicable Relationship Between Shiva And Snake
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: