एक बार मुल्ला और मुल्ला की पत्नी अपने पड़ौसी के बारे में बातें कर रहे थे, मुल्ला की पत्नी ने कहा, ’’मैंने अपने जीवन में इतना तेज बोलते किसी इंसान को नहीं देखा।’’ इस पर मुल्ला ने कहा, ’’ अरे मामला बिलकुल साफ है, पड़ोस वाले का बाप नेता था और मां औरत, इसलिए वो तेज बोलता है।’’
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.