शेर और बंदर! – The Lion And The Monkey!
एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर गिर गया। परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था।
तभी वहां एक पेड़ पे एक बंदर आ गया। शेर को इस हाल में फंसा देखकर बंदर शेर का मजाक उडाने लगा।
यह भी पढे – द्रौपदी स्वयंवर – Draupadi Swayamvar
“क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है, अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न, अब शिकारी तुझे मारेंगे, तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे।
ऐसा कह कर वो जोर जोर से हंसने लगा और पेड़ की दाल हिलाने लगा तभी अचानक वो डाल जिस पे बंदर बैठा था, टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा।
और गिरते ही बोला, “माँ कसम… माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ।”
यह भी पढे – एकदंत कैसे कहलाए गणेशजी – How to call Ganeshji Ekadant
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- मुसीबत – Trouble
- दुष्यंत एवं शकुन्तला की कथ – Story of Dushyant and Shakuntala
- भूखा मुल्ला – Hungry Mullah
- हाथी – ELEPHANT
- यमराज और डाकू – Yamraj and the robber
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: