सारा जग बेईमान – The Whole World Is Dishonest
एक बार अकबर बादशाह ने बीरबल से शान से कहा, बीरबल! हमारी जनता बेहद ईमानदार है और हमें कितना बहुत प्यार करती है
बीरबल ने तुरन्त उत्तर दिया, ’‘बादशाह सलामत! आपके राज्य में कोई भी पूरी तरह ईमानदार नहीं है, न ही वो आपसे ज्यादा प्यार करती है।”
‘‘यह तुम क्या कह रहे हो बीरबल?
यह भी पढे – वराह अवतार – varaha avatar
“मैं अपनी बात को साबित कर सकता हूं बादशाह सलामत!’‘
यह भी पढे – बड़ा सोचो – Bada Socho (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
‘‘ठीक है, तुम हमें साबित करके दिखाओ’‘ बादशाह अकबर बोले
बीरबल ने नगर में ढिंढोरा पिटवा दिया कि बादशाह सलामत एक भोज करने जा रहे हैं। उसके लिए सारी प्रजा से अनुरोध है कि कल सुबह दिन निकलने से पहले हर आदमी एक-एक लोटा दूध डाल दे। कडाहे रखवा दिये गये हैं। उनमें हर आदमी दूध डाल जाये। हर आदमी ने यही सोचा कि जहां इतना दूध इकट्ठा होगा, वहां उसके एक लोटे पानी का क्या पता चलेगा?
अत: हर आदमी कड़ाहों में पानी डाल गया।
सुबह जब अकबर ने उन कड़ाही को देखा जिनमें जनता से दूध डालने को कहा गया था, तो दंग रह गये। उन कड़ाहों में तो केवल सफेद पानी था। अकबर को वस्तुस्थिति का पता चल गया।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- राजतिलक की तैयारी – coronation preparations
- किष्किन्धाकाण्ड – राम हनुमान भेंट – Kishkindhakand – Ram Hanuman offering
- स्वप्न महल – Dream Palace
- क्या तुम सो रहे हो – Are You Sleeping
- राजा निमि की कथा – story of king nimi
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: