यह हुजूर का दिया है – This Is Given By Sir
सर्दियाँ ख़त्म हो रही थी और सूर्य की किरणों की गरमी बढ़ने लगी थी। माहौल बड़ा सुखद प्रतीत हो रहा था। ऐसे में बीरबल और अकबर अपने अपने घोडो पर सवार होकर कुदरत के नज़ारे देखने को निकल पड़े।
यह भी पढे – मेरा पैर दर्द कर रहा है – My Foot Is Hurting
चारो और की सुन्दरता को देखकर बादशाह के मुंह से यह निकल पड़ा – “भाई अस्क पेदार शूमस्त (शूमा हस्त)”
इन शब्दों के दो अर्थ थे; पहला अर्थ फारसी में था की “यह घोड़ा तुम्हारे बाप का है” और दूसरा अर्थ था “यह घोड़ा तुम्हारा बाप है”
बीरबल तुंरत समझ गए कि बादशाह क्या कहना चाहते है। वह बोले, “दाद-ए-हुजूरस्त”
यह भी पढे – धन – WEALTH
इसका अर्थ था कि “यह हुजूर का दिया है”
बीरबल का जबाब सुनकर बादशाह के पास कहने को कुछ भी नही बचा था। जैसे को तैसा जवाब बीरबल ने दिया।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- जन धन योजना – Jan Dhan Yojna
- श्रीमद्भागवत पुराण में काल गणना – Time Calculation In Srimad Bhagwat Purana
- मेरी पत्नी खाना मंगवा रही है – My Wife Is Ordering Food
- अर्जुन का अहंकार – Arjuna’s ego
- च्यवन ऋषि का आगमन – Arrival of Sage Chyavan
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: