~Advertisement ~

जीवन की भी यही सच्चाई है। – This Is The Truth Of Life Also.

यह भी पढे – जंक फूड – Junk Food

यह भी पढे – जिससे पड़ोसी हो जाएं परेशान – Which Will Upset The Neighbors

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बंद ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया । उसके मूहं में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे। दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया। कुत्ते ने थैली मुँह मे उठा ली और चला गया। दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है। कुत्ता बस स्टॉप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया। कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी। उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था। कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया। अपना स्टॉप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पुंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया। बस के रुकते ही उतरकर चल दिया। दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था। कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरो से २-३ बार खटखटाया। अंदर से उसका मालिक आया और लाठी से कुत्ते की पीटाई शुरू कर दी । दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा । मालिक बोला ‘साले ने मेरी नींद खराब कर दी। घर की चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था साला गधा ?

‘ जीवन की भी यही सच्चाई है। लोगों की अपेक्षाओं का कोई अंत नहीं है । – ओशो ”

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play