जीत किसकी – Who Wins
बादशाह अकबर जंग में जाने की तैयारी कर रहे थे। फौज पूरी तरह तैयार थी। बादशाह भी अपने घोड़े पर सवार होकर आ गए। साथ में बीरबल भी था। बादशाह ने फौज को जंग के मैदान में कूच करने का निर्देश दिया।
बादशाह आगे-आगे थे, पीछे-पीछे उनकी विशाल फौज चली आ रही थी। रास्ते में बादशाह को जिज्ञासा हुई और उन्होंने बीरबल से पूछा—”क्या तुम बता सकते हो कि जंग में जीत किसकी होगी ?
”
यह भी पढे – भगवान विष्णु जी और नारद मुनि जी – Lord Vishnu and Narad Muni Ji
“हुजूर, इस सवाल का जवाब तो मैं जंग के बाद ही दूँगा।” बीरबल ने कहा।
कुछ देर बाद फौज जंग के मैदान में पहुंच गई। वहां पहुंचकर बीरबल ने कहा—”हुजूर, अब मैं आपके सवाल का जवाब देता हूं और जवाब यह है कि जीत आपकी ही होगी।”
यह भी पढे – नृसिंह अवतार – Narasimha Avatar
“यह तुम अभी कैसे कह सकते हो, जबकि दुश्मन की फौज भी बहुत विशाल है।” बादशाह ने शंका जाहिर की।
“हुजूर, दुश्मन हाथी पर सवार हैं और हाथी तो सूंड से मिट्टी अपने ऊपर ही फेंकता है तथा अपनी ही मस्ती में रहता है, जबकि आप घोड़े पर सवार है और घोड़ों को तो गाजी मर्द कहा जाता है। घोड़ा आपको कभी धोखा नहीं देगा।” बीरबल ने कहा।
उस जंग में जीत बादशाह अकबर की ही हुई।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- त्रिशंकु की स्वर्गयात्रा – Trishanku’s journey to heaven
- परंपरा : मुल्ला नसरुद्दीन – Tradition: Mulla Nasruddin
- तीन साधू – Teen Sadhu (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
- तेनाली का प्रयोग – Tenali Ka Prayog (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
- नवरात्र की कथा – story of navratri
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: