Funny stories for childrens
~Advertisement ~

पत्नी की क्वाहिशें – Wife’S Wishes

संता और जीतो की शादी हो गयी, संता ने सोचा ये एक नए ज़माने की शादी है इसलिए दोनों की जिम्मेवारियां बराबर होनी चाहिए।

यह भी पढे – दुनिया गोल है! – The Earth Is Round!

इसलिए हनीमून से लौट कर पहली ही सुबह संता जीतो के लिए बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लाया।

यह भी पढे – मुल्ला नसरुद्दीन के चंद छोटे किस्से – 3 – A Few Short Stories Of Mulla Nasruddin – 3

जीतो उसकी पाक कला से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई, उसने बड़े अनादर से ट्रे की तरफ देखा और सूंघकर कहा,”उबला हुआ अंडा, मुझे तो तला हुआ अंडा चाहिए था।”

अगली सुबह संता पूरे जोश में अपनी पत्नी की पसंद का तला हुआ अंडा ले आया, जीतो ने वो भी नहीं खाया,”तुम्हें पता नहीं मुझे अलग अलग किस्म के अंडे पसंद है?

आज मुझे उबला हुआ अंडा चाहिए था।”

अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अगले दिन सुबह बंता ने उसकी पसंद के दो अंडे बनाये, एक उबला हुआ एक तला हुआ और कहा लो मेरी जान खाओ।

जीतो एकदम गुस्से हो गयी, “तुम मूर्ख हो! तुमने गलत अंडा तल दिया और गलत उबाल दिया।”

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play