नम्र बनो कठोर नहीं – Be Gentle Not Harsh
एक चीनी संत थे। वह बहुत वृद्ध थे। उन्होंने देखा कि अंत समय निकट आ गया है, तो अपने सभी भक्तों और शिष्यों को अपने पास बुलाया। वह सभी से बोले, थोड़ा मेरे मुंह के अंदर तो देखो भाई?
मेरे कितने दांत शेष हैं।
यह भी पढे – अंधा घोड़ा – Blind Horse
प्रत्येक शिष्य ने मुंह के भीतर देखा और प्रत्येक ने कहा कि दांत तो कई वर्षों से समाप्त हो चुके हैं। तब संत ने कहा कि, जिह्वा तो विद्यमान है। सभी ने कहां, ‘हां’। संत बोले, ‘यह बात कैसे हुई?
‘
जिह्वा तो जन्म के समय भी विद्यमान थी। दांत उससे बहुत बाद में आए। बाद में आने वाले को बाद में जाना चाहिए था। ये दांत पहले कैसे चले गए?
यह भी पढे – शिकायत मुल्ला की पत्नी की – Complaint Of Mullah’S Wife
तब संत ने थोड़ा रुके और फिर बोले कि यही बतलाने के लिए मैनें तुम्हें यहां बुलाया है। देखो, ‘जिह्वा अब तक विद्यमान है, तो इसलिए कि इसमें कठोरता नहीं है।
ये दांत बाद में आकर पहले समाप्त हो गए तो इसलिए कि इनमें कठोरता बहुत थी। यह कठोरता ही इनकी समाप्ति का कारण बनी। इसलिए मेरे बच्चों यदि देर तक जीना चाहते हो तो नम्र बनो, कठोर नहीं।’
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- सियार की बुद्धिमानी – Jackal’S Intelligence
- लेना एक न देना दो – Give Or Take One Or The Other
- None – None
- मुल्ला का कुरता – Mullah’S Kurta
- गोलू-मोलू और भालू – Golu – Molu And The Bear
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: