भाई दूज कथा – Bhai Dooj story
यह भी पढे – अपमान का बदला – Apmaan ka badla (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
भगवान सूर्यदेव की पत्नी का नाम छाया था । उसकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ । यमुना अपने भाई यमराज से बडा स्नेह करती थी । वह उससे बराबर निवेदन करती है वह उसके घर आकर भोजन करें । लेकिन यमराज अपने काम में व्यक्त रहने के कारण यमुना की बात को टाल जाते है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन करने के लिए बुलाया । बहन के घर आते समय यमराज ने नरक मे निवास करने वाले जीवो को मुक्त कर दिया । भाई को देखते ही यमुना ने हर्ष विभोर होकर भाई का स्वागत सत्कार किया तथा भोजन करवाया है । इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से वर माँगने को कहा। बहन ने भाई से कहा,”आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहा भोजन करने आया करेंगे तथा इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका करके भोजन खिलाए उसे आपका भय न रहे।“
यह भी पढे – हनुमान: बालपन, शिक्षा एवँ शाप – Hanuman: childhood, education and curse
यमराज तथास्तु कहकर यमुना को अमुल्य वस्त्राभूषण देकर यमपुरी की चले गये । ऐसी मान्यता है कि जो भाई आज के दिन यमुना में स्नान करके पुरी श्रद्धा से बहनो के आतिथ्य को स्वीकार करते है । उन्हे यम का भय नही रहता ।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- सच्चा वीर युयुस्सु – true hero yuyusu
- एकदंत कैसे कहलाए गणेशजी – How to call Ganeshji Ekadant
- एकलव्य की गुरुभक्ति – Eklavya’s devotion to Guru
- तेनालीराम और चोटी का किस्सा – Tenaliram and the story of Hair Braid
- योद्धा अश्वत्थाम – warrior ashvatham
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: