मुल्ला के दोस्त ने मुल्ला से पूछा, ’’ कौन ज्यादा समझदार है, गधा या आदमी’’ मुल्ला ने कहा, ’’ गधा’’ मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ कैसे, मुल्ला ने कहा, ’’ गधे पर जब बोझ लादा जाता है तो वह और अधिक बोझ के लिए नहीं कहता, पर इंसान पर जब जिम्मेदारियों का बोझ पड़ता है तो वह मूर्ख कहता है और अधिक जिम्मेदारियां मिले, इसलिए।’’