~Advertisement ~

इक्के दुक्के का अल्ला बेली – Ikke Dukke Ka Allah Beli

दिल्ली से कोई दस मील दूर फरीदाबाद शहर के रास्ते में एक नाला था। बहुत पहले वहां घना जंगल था। एक बुढ़िया वहां बैठ कर मुसाफिरों से भीख माँगा करती। उसके बेटे पास के नाले के किनारे छुपे रहते। वे लूट पाट का काम करते। जब कोई इक्का दुक्का मुसाफिर उधर से निकलता, तो बुढ़िया उन्हें यह कह कर आगाह कर देती कि “इक्के दुक्के का अल्ला बेली।”यह सुन कर उसके बेटे नाले से लगे छुपने वाले स्थान से बाहर आते और यात्रियों को लूट लेते।

जब वहां से निकलने वाले यात्री समूह में होते तो बुढ़िया चिल्ला कर बोलती, “जमात में करामात है”।

यह भी पढे – मुल्ला का कुरता – Mullah’S Kurta

यह भी पढे – मुल्ला ने कबूला अपना गुनाह – Mulla Confessed His Crime

यह सुनते ही बुढ़िया के बच्चे समझ जाते कि इतने आदमियों के सामने जाना खतरे से खाली नहीं है। अतः वे वहीँ बैठे रहते। कई दिनों तक उन लोगों का यह काम चलता रहा और गुजारा होता रहा। आखिर कब तक ऐसा चलता। एक दिन उनका भांडा फूट गया और वे लोग गिरफ्तार कर लिये गये। लेकिन सारे इलाके में उनकी लूट-पाट के किस्से लोगों में मशहूर हो चुके थे। बुढ़िया द्वारा बेटों को दिया जाने वाला संदेश “इक्के-दुक्के का अल्ला बेली” तो कहावत के रूप में सारे अंचल में प्रचलित हो गया।

Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।

Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.

यह भी पढे –

सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories:

Get it on Google Play