मासूम सज़ा – Innocent Punishment
एक दिन बादशाह अकबर ने दरबार में आते ही दरबारियों से पूछा, “किसी ने आज मेरी मूंछें नोचने की जुर्रत की। उसे क्या सज़ा दी जानी चाहिए।”
दरबारियों में से किसी ने कहा उसे सूली पर लटका देना चाहिए, किसी ने कहा उसे फांसी दे देनी चाहिए, किसी ने कहा उसका गर्दन धड़ से तत्काल उड़ा देना चाहिए।
यह भी पढे – एकदंत कैसे कहलाए गणेशजी – How to call Ganeshji Ekadant
बादशाह नाराज हुए। अंत में उन्होंने बीरबल से पूछा, “बीरबल, तुमने कोई राय नहीं दी”
“जहाँपनाह, खता माफ हो, इस गुनहगार को तो सज़ा के बजाए उपहार देना चाहिए”, बीरबल ने जवाब दिया।
यह भी पढे – रावण वध – killing Ravana
बादशाह हौले से मुसकराए और बोले, “क्या मतलब?
”
“जहाँपनाह, जो व्यक्ति आपकी मूँछें नोचने की जुर्रत कर सकता है वह आपके शहजादे के सिवा कोई और हो ही नहीं सकता जो आपकी गोद में खेलता है। गोद में खेलते-खेलते उसने आज आपकी मूँछें नोच ली होंगी। उस मासूम को उसकी इस जुर्रत के बदले मिठाई खाने की मासूम सज़ा दी जानी चाहिए”, बीरबल ने खुलासा किया।
बादशाह ने ठहाका लगाया और दरबारी बगलें झांकने लगे।
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया – Start Up India Stand Up India
- परशुराम – Parashuram
- मुल्ला नसरुद्दीन के चंद छोटे किस्से – 2 – A Few Short Stories Of Mulla Nasruddin – 2
- जादुई कुएँ – Jaaduee Kuen (हिन्दी कहानी / Hindi Kahani)
- रावण के जन्म की कथा – Story of Ravana’s birth
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: