नसरूदीन रोया पत्नी के मरने पर नहीं,गधे के मरने पर – Nasruddin Cried Not Over The Death Of His Wife, But Over The Death Of The Donkey.
यह भी पढे – हाथी और छह अंधे व्यक्ति – Hathi aur 6 aadmi (हिन्दी कहानी/Hindi Kahani)
एक बार मुल्ला नसरूदीन की पत्नी मर गई। पर मुल्ला ने आंख से एक आंसू भी नहीं टपकाया। लोगों ने सोचा मुल्ला को सदमा लग गया है। पर उसी हफते मुल्ला का गधा मर गया, मुल्ला खूब जोर जोर से रोया। इतना ज़ोर से कि मुल्ला को संभालना ही मुश्किल हो गया। कुछ समय बाद लोगों ने हैरानी से पूछा, ’’मुल्ला, जब तुम्हारी पत्नी मरी तो तुम रोए नहीं, और गधे के मरने पर इतना हाहाकार।’’ मुल्ला ने बड़ी ही मासूमियत से कहा, ’’ पत्नी के मरने पर सभी ने कहा था कि मैं परेशान न होउं, मुझे नई पत्नी ला देंगे। पर गधे के मरने पर किसी ने भी कुछ नहीं कहा। इसलिए मैं जोर जोर से रोया।’’
यह भी पढे – भीलराज गुह – Bhilraj Guh
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- शिक्षा – EDUCATION
- भाई दूज कथा – Bhai Dooj story
- रस्सी – Rope
- त्रिशंकु की स्वर्गयात्रा – Trishanku’s journey to heaven
- रामायण युद्ध में हनुमान – Hanuman in Ramayana war
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: