वेद – सार – Veda – Essence
वेद हमारे सबसे पुराने ग्रन्थ हैं. सृष्टि के आरम्भ में ईश्वर ने अपना ईश्वरीय ज्ञान चार ऋषियों – अग्नि आदित्य वायु और अंगिरा के माध्यम से पृथ्वी पर भेजा था . वेद चार हैं – ऋगवेद, यजुर्वेद ,सामवेद और अथर्व वेद . वेद में हैं अनेकोनेक श्रुतियां – जो की संस्कृत में लिखे मंत्र या श्लोक के रूप में हैं .
ईशावास्योपनिषद मन्त्र -7
यस्मिन्सर्वाणि भूतान्यात्मैवाभूद्विजानतः ।
तत्र को मोहः कः शोकः एकत्वमनुपश्यतः II 7II
क्या मोह करूँ
यह भी पढे – किष्किन्धाकाण्ड – राम हनुमान भेंट – Kishkindhakand – Ram Hanuman offering
क्या शोक करूँ
सब कुछ मेरा
सब कुछ तेरा
जब भेद नहीं
मतभेद नहीं
फिर राग नहीं
फिर द्वेष नहीं
जब मैं सब में
जब तू सब में
फिर कष्ट कहाँ
फिर दुःख कहाँ
यह भी पढे – कुम्भकर्ण वध – Kumbhakarna killing
ईशावास्योपनिषद मन्त्र -6
यस्तु सर्वाणि भूतानि आत्मन्ने वानुपश्यति I
सर्व भूतेषु चात्मानं ततो न विचिकित्सति II 6 II
सब मुझ में हैं
मैं सब में हूँ
सब उसमें हैं
मैं उसमें हूँ
फिर मैं क्या हूँ
फिर सब क्या हैं
हम हैं क्या कुछ
बस वो सब कुछ
वो मेरा है
मैं उसका हूँ
सब उसका है
वो सबका है
ईशावास्योपनिषद मन्त्र -5
तदेजति तन्नैजति तद्दूरे तदु अन्तिके I
तदन्तरस्य सर्वस्य तदु सर्वस्यास्य बाह्यतः II 5 II
वह चल रहा , वो चलायमान
वो थमा हुआ है विद्यमान
जो चला रहा ब्रह्माण्ड को
जो जानता हर कांड को
जो है दूर यूँ दिखता नहीं
वो है पास पर मिलता नहीं
वो घुला हुआ है जगत से
पर भी अलग है जगत से
Note:- इन कहानियों मे प्रयोग की गई सभी तस्वीरों को इंटरनेट से गूगल सर्च और बिंग सर्च से डाउनलोड किया गया है।
Note:-These images are the property of the respective owner. Hindi Nagri doesn’t claim the images.
यह भी पढे –
- जब वरुण ने अपने पुत्र की कठोर परीक्षा ली – When Varun tested his son harshly
- कुत्ते का न्याय – dog’s justice
- खूंखार घोड़ा – Khoonkhaar Ghoda (हिन्दी नगरी/ Hindi Nagri)
- आदमी की औकात! – Man’s Status
- शनिदेव पर तेल क्यों चढ़ाते हैं? – Why do we offer oil to Shanidev?
सभी कहानियों को पढ़ने के लिए एप डाउनलोड करे/ Download the App for more stories: